GOVT RASHAN CAUGHT IN MORENA: मुरैना पुलिस ने कसा शिकंजा लगाया चेक पॉइंट किया लाखों का माल जब्त
पुलिस ने जब वाहन चालक से चावल के कागजात मांगा तो वो नहीं दिखा सके

GOVT RASHAN CAUGHT IN MORENA:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मुरैना जिले की माता बसैया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बहुत बड़ी मात्रा में सरकारी राशन का चावल को जब तक कर लिया गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि पुलिस ने खेड़ा रोड पर एक चेक पॉइंट लगाकर के दो वाहनों को चेक किया गया जिसमें यह सरकारी राशन का चावल भरा हुआ था पुलिस ने जब यह वाहन चालकों से चावल के कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं सके और उसके बाद में पुलिस को अवैध तरीके से चावल ले जा रहे हैं।
आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए यह वाहनों को जब तक कर लिया गया और उसी के साथ में आपूर्ति विभाग को सूचना भी दे दी गई है।
मुखबिर से मिली सूचना
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि दो लोडिंग वाहनों में सरकारी राशन का अवैध चावल ले जाया जा रहा है और यह सूचना के आधार पर माता बसैया थाना प्रभारी ने खेड़ा गांव की हम बाहर रोड पर चेक पॉइंट को लगाया गया।
इसके कुछ देर बाद में दो बोलेरो पिकअप को लेकर को चेक किया गया जिसमें राशन की दुकानों पर वितरित होने वाला सरकारी राशन का चावल भरा हुआ था ।
60 क्विंटल जप्त हुआ चावल
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि संबंध में खाद्य विभाग में जांच की तो पता चला कि यह वाहन चालक पीडीएस का चावल भरकर के बेचे ले जा रहे थे और वही पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को तथा 128 पूरी चावल को जब तक कर लिया गया बताया जा रहा है कि यह चावल का वजन 60 क्विंटल था।
और उसी के साथ में दो बोलोरो सहित 6.02 लाख की मसरूका भी जप्त हो की गई है यह खाद्य विभाग टीम के प्रभारी संजीव शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की माता बसैया के दोनों वाहन चालकों सहित वाहन मालिकों के खिलाफ में भी मामला दर्ज किया गया है ।
और यह सरकारी राशन का चावल उसे चावल को कहते हैं जिसका कुछ हिस्सा टूटा हुआ था और ऐसे चावल को सरकार खरीद करके गरीब को वितरित करती है।