Govt Wheat Missing: सरकारी गेहूं पर हाथ साफ ऐसा खुला राज 3 करोड़ का राशन गायब
कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयरहाउस में जो गेहूं को रखा गया जिसकी कीमत 3 करोड रुपए से अधिक बताई

Govt Wheat Missing: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश के उज्जैन से सरकारी गेहूं की हेरा फेरी का एक बड़ा मामला सामने आया है जी हां बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के वेयरहाउस से करोड़ों रुपए का राशन सरकारी अनाज गायब हो गया है।
और यहां से किसानों के समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गेहूं को प्रशासन के कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयरहाउस में रखा गया था। बताया जा रहा है कि यह प्रशासन के कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयरहाउस में जो गेहूं को रखा गया था उसकी कीमत 3 करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढिए:-MP Employees News : नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, वेतन को लेकर आया है बड़ा अपडेट
खबर में यहां सामने आ रहा है कि वेयरहाउस में 16168 बोरिया गायब है वही लगभग 16000 बोरियों में गेहूं के बचाए दस्त भूसा और छन्ना भरा हुआ मिला है ।
प्रशासन ने 2020-21 में रखा था गेहूं
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह वेयरहाउस घटिया तहसील के पान विहार क्षेत्र में ग्राम बच्चूखेड़ी में बताया गया है और इसका प्रोपराइटर लक्ष्मीबाई और संचालन विजय सिंह गौतम है प्रशासन ने 2020-21 में गेहूं को यहां रखा गया था।
जिससे उसकी कंट्रोल दुकानों में वितरित किया जा सके तथा जरूरत के अनुसार अन्य सरकारी योजनाओं में उपयोग किया जा सके यह वेयरहाउस घटिया की खिलचीपुर शाखा के तहत आता है ।
ऐसे खुला राज
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने गेहूं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए जिला अधिकारियों से अनुरोध किया।
एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची और गड़बड़ी का शक हुआ तो उसके बाद में एसडीएम राजाराम कर्ज रहे की नेतृत्व में 8 से 10 अधिकारियों की एक टीम ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है की टीम में मौके पर पंचनामा किया तथा वेयरहाउस को सील कर दिया गया। रिपोर्ट शुक्रवार तक के कलेक्टर को शॉप पर जाने की उम्मीद बताई जा रही है।
3 करोड़ के गेहूं की हेरा फेरी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां वेयरहाउस में 28174 बोरिया गेहूं की मौजूद होना था लेकिन यह मौके पर केवल 12006 बोरिया मिली है बताया जा रहा है कि 16168 बोरिया गायब है दिन 12006 बोरियों में गेहूं के बचाए डस्ट भूसा और भरा हुआ पाया गया।
और वह भी 50 किलो ही कि नहीं बल्कि कम मात्रा में थे इस हिसाब से गायब हुई जो बुरिया मिली है उनमें कल गेहूं 1400087 क्विंटल के लगभग में था जिसकी कीमत 3 करोड रुपए बताई जा रही है।
कार्यवाही करने की हुई तैयारी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस मामले पर घटिया के एसडीएम राजाराम कर्जरी नया कहां है की जांच की गई और 3 करोड रुपए से ज्यादा की कीमत गायब मिला है अब रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी।
और उसमें जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिह ने कहा है कि मामला गंभीर है जिसमें रिपोर्ट के आधार पर उचित जांच की कार्यवाही थी की जाएगी।
यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए पेसो से भरा होगा नया साल, योजना के लिए 465 करोड़ का रखा बजट