अतिथि शिक्षकों की स्कूलों मैं नई भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ देखिए टाइम टेबिल
मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया स्कूल चॉइस फिलिंग के लिए प्रक्रिया को शुरू की गई है
Guest Teacher Appointment News Today: मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के खुशखबरी आई है इस खुशखबरी के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों को स्कूल चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है यह प्रक्रिया पूरे हफ्ते भर चलेगी जिसमें विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी बुधवार को प्रदर्शित की जाएगी और इसके साथ ही आवेदकों का साला चयन गुरुवार से शनिवार तक होगा।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को एक बार फिर से जीजी gfms portal 2024 25 पर शुरू किया गया है इस भर्ती प्रक्रिया में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा योग्य आवेदकों को पहले रिक्त पदों के विरुद्ध चयन किया गया था अब उन विद्यालयों में नए पद खाली हुए हैं ।
यह भी पढिए – MP Guest Teacher Selection List : अतिथि शिक्षकों की चयन सूची जारी ऐसे Download करें लिस्ट
जहां पर पहले आवेदक होने ज्वाइन नहीं किया था ऐसे पदों की जानकारी को विभाग द्वारा gfms portal पर प्रदर्शित की जा रही है इच्छुक आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों पर अपनी MP Guest Teacher School Choice Filling कर सकते हैं इसके साथ ही यह प्रक्रिया पूरे सप्ताह जारी रहेगी।
साप्ताहिक समय सारणी जारी
- यह कार्रवाई की साप्ताहिक समय सारणी निम्न अनुसार रहेगी जिसमें gfms portal पर रिएक्शन का प्रदर्शन बुधवार को होगा ।
- साला विकल्प का चयन गुरुवार से शनिवार होगा अभ्यर्थियों द्वारा साल विकल्प के चयन और मेरिट लिस्ट के आधार पर साल में उपस्थिति हेतु सूचना देना का काम रविवार को होगा साल में उपस्थित सोमवार से मंगलवार को होगी।
- इसके साथ ही समस्त शाला प्रभारी को आदेशित किया गया है जिसमें जीबीएस पोर्टल पर नामांकन और रिक्त की जानकारी अपडेट करना के संबंध में बताया गया है ।
आदेश में कहा गया है कि
- साला प्रभारी के लोगों से अध्यनरत छात्र संख्या की जानकारी कक्षा बार एवं विषय वार दर्ज की जाए।
- प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या एवं क्षेत्र के आधार पर प्रभारी द्वारा आवश्यक रिक्तियां दिनांक 6 नवंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से अपडेशन किया जाएगा अन्यथा ऐसी स्थिति में अतिथि शिक्षक की उपलब्धता नहीं कराई जा सकेगी।
- इसके साथ ही यदि किसी शाला में साला प्रभारी का नाम नहीं दिखाई दे रहा है तो जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ब्रा को अवगत कारण एवं तत्काल स्वयं को साला प्रभारी के रूप में दर्ज करें।
यह भी पढिए – अतिथि शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी