Trending
Guest Teacher Recruitment 2024 : अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू 9 सितंबर से पहले करें आवेदन जानिए संपूर्ण जानकारी
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने अतिथि शिक्षक रिक्त पदों (Guest Teacher Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
MP Guest Teacher Vacancy: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू संचालन करने के लिए सत्र 2024 25 में शासकीय विद्यालय में रिक्त पदों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु gfms portalपर आवेदन किया है।
और ई केवाईसी की गई है उन आवेदकों को अपनी लॉगिन आईडी का प्रयोग करके gfms portalपर ऑनलाइन के माध्यम से स्कूल चयन कर सकते हैं आवेदक द्वारा gfms पोर्टल पर स्कूल विकल्प का चयन करने की समय सीमा 4 सितंबर 2024 से 9 सितंबर 2024 रखी गई है।
gfms portal 2024 25 पर स्कूल विकल्प चुनने के संबध में निर्देश
- इसके लिए अभी तक जिनके पास सत्यापित स्कूल कार्ड उपलब्ध है एवं आधार की केवाईसी है वह gfms.mp.gov.in portal पर लॉगिन करें।
- सर्वप्रथम अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमें वह अपनी फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदक को गेस्ट फैकेल्टी काउंसलिंग ऑप्शन का चयन करना होगा और व्यू माय वैकेंसी ऑप्शन के माध्यम से आवेदक के स्कोर कार्ड में उपलब्ध पैनल के आधार पर रिक्त की जानकारी प्राप्त होगी।
- अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियां पोर्टल पर आवेदक के लोगों पर जिलेवार ब्लॉक बार पैनल बार प्रदर्शित होगी ।जिसमें अतिथि शिक्षक रिक्त कोड एवं रिक्तियां की संख्या को प्रदर्शित होगी।
- आवेदक स्कूल विकल्प का चयन करने हेतु अतिथि शिक्षक रिक्त कोड को दर्ज करें।
- आवेदक एक से अधिक स्कूलों का चयन भी कर सकता है।
यह भी पढिए :- .MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …
- अभी तक द्वारा स्कूल चयन करने के उपरांत जानकारी में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसे विकल्प को वह डिलीट कर सकेगा ।आवेदक स्कूल चयन की जानकारी लॉक करने के उपरांत जानकारी में किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा।
- शाला विकल्प चयन की कार्रवाई सावधानी पूर्वक करें जानकारी एक बार लॉक होने के उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा ।
- अभी तक का एक से अधिक पैनल में स्कोर कार्ड है तो वह समस्त पैनल में शाला विकल्प का चयन कर सकेगा।
- आवेदक द्वारा स्कूल विकल्प चयन करने की जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट एंड लॉक करेंगे।
अतिथि शिक्षकों के लिए सामान्य दिशा निर्देश
- अभी तक किसी एक पैनल में विद्यालय आवंटित होने पर दूसरे पैनल में विद्यालय आवंटित नहीं किया जाएगा।
- आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार रिएक्शन को पृथक कागज पर लिख लें एवं प्राथमिकता क्रमांक निर्धारित करने के उपरांत ही प्रविष्ट करें जैसे विद्यालय की प्रविष्टि करेंगे इस आधार पर उसी के अनुसार प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी।
- अतिथि शिक्षकों की रिक्ति परिवर्तनशील होगी जैसे नवीन शिक्षक की पदस्थापन स्थानांतरण उच्च पद प्रभाव सेवा निवृत्ति मृत्यु एवं अन्य कारण से अतः किसी रिक्त विशेष पर अतिथि रखे जाने की बाध्यता नहीं होगी इस हेतु अतिथि शिक्षक कोई क्लेम दर्ज नहीं कर सकेंगे।
- विद्यालय में नवींन शिक्षकों की पदस्थापन होने पर अतिथि शिक्षकों की सेवाएं स्वत ही समाप्त होगी।
- विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के gfms portal पर प्रदर्शित व्यक्तियों के विरुद्ध ही जॉइनिंग की रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए यंहा किलिक करे
यह भी पढिए :-एमपी पुलिस भर्ती से सख्त सरकार…..नहीं होगा फर्जीवाड़ा, लागू हुई ये व्यवस्था
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel