Guna DM News: मध्य प्रदेश में लोकेशन पर नहीं मिले पटवारी तो कट जाएगी तनख्वाह
राजस्व महा अभियान 3.0 में लापरवाही पर मध्य प्रदेश के कई पटवारी को निलंबित कर दिया गया

Guna DM News: मध्य प्रदेश में लोकेशन पर नहीं मिले पटवारी तो कट जाएगी तनख्वाह आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में पटवारी पर बहुत ही जबरदस्त शक्ति की जा रही है ।
जी हां बताया जा रहा है कि राजस्व महा अभियान 3.0 में लापरवाही पर मध्य प्रदेश के कई पटवारी को निलंबित कर दिया गया बताया जा रहा है कि अब गुना में कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कड़े तेवर दिखाए हैं।
यह भी पढिए:-MP Employee News : नई साल में एमपी के कर्मचारियों को मिलने वाली बड़ी सौगात, पीएफ निकालने का मिलेगा नया तरीका
उन्होंने पटवारी की रोज लोकेशन लाइव लोकेशन लेने को कहा गया है बताया जा रहा है कि जो पटवारी सुबह लोकेशन पर नहीं मिले तो उनके वेतन को काटने के निर्देश भी दे दिए गए हैं इंडिया कलेक्टर ने गुना में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के आधार नंबर भी तेजी से अपडेट करने के लिए कहां गया है ।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने गुण और आरोन तहसील का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक भी ली गई और यह बैठक में कलेक्टर ने कार्यों में संतोषजनक प्रगति न होने तथा जिले की रैगिंग गिरने पर नाराजगी जताई है।
बताया जा रहा है कि सभी राजस्व अधिकारी और पटवारी द्वारा सप्ताह भर में राजस्व के कार्य में प्रगति लाने के साथी रैंकिंग में सुधार करने का आश्वासन दिया गया है बताया जा रहा है कि यह कलेक्टर पटवारी पर सबसे ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे हैं।
जिसमें एसडीएम ने यहां कहा है कि अपने ब्लॉक के सभी पटवारी की रोज सुबह लाइव लोकेशन ले जो पटवारी द्वारा लाइव लोकेशन नहीं दी जाएगी उसे दिन की तनख्वाह रोक दी जाएगी गुना कलेक्टर ने सभी पटवारी को टारगेट देने का निर्देश भी दे दिया है।
बताया जा रहा है कि उन्हें प्रत्येक हल्का की प्रगति रिपोर्ट बनाकर के हर दिन प्रस्तुत करना होगा और यह भी चेतावनी देता है कि टारगेट के अनुकूल कामना होने से संबंधित के खिलाफ में कार्यवाही को किया जाएगा।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने नाराज की व्यक्त की करते हुए अधिकारियों से पूछा कि फार्मर रजिस्ट्री में शुरुआत में टॉप फाइव में थे और इतने पीछे कैसे आ गए हैं बटवारा द्वारा बंटवारा एवं आधार लिंकिंग के काम में प्रगति नहीं पाई गई और उन्होंने यह भी कहा है कि खाते में वितरण लाडली बहना योजना सही करने योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
यह भी पढिए:- Weather Update: प्रदेश बना बर्फीस्थान कांप उठे मैदान मौसम ने ली करवट जारी किया येलो अलर्ट