GWALIOR FOOD DEPARTMENT RAID: खाद्य विभाग ने दी नकली घी फैक्ट्री पर दबिश यूपी तक होता था नकली घी सप्लाई
इसकी जांच के लिए फैक्ट्री के नमूने लेकर के टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
GWALIOR FOOD DEPARTMENT RAID: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह पुलिस के साथ में मिलकर के खाद्य तथा औषधि प्रशासन विभाग ने रानीपुर स्थित एक ही फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई थी।
यह बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में एक ब्रांड के नाम से घी को तैयार किया जा रहा था जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का यहां कहना है कि यह घी नहीं है बल्कि दो या तीन साइड से मिलकर के घी के जैसे तरल पदार्थ बनाया जा रहा है।
आपको बता देते हैं कि यहां खाद्य विभाग का यह मानना है कि यहां नकली की बहुत ही खतरनाक हो सकता है जिसमें इसकी जांच के लिए फैक्ट्री के नमूने लेकर के टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
यहां तक होता था नकली ही सप्लाई
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि रानीपुर इलाके में एक ब्रांडेड कंपनी की जी की फैक्ट्री है जिसका संचालन सुनील शर्मा तथा सुनील अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था बताया जा रहा है कि आप है कि देवश्री कुकिंग मीडियम के नाम से यह घी को तैयार किया जा रहा था।
यह भी पढिए:- MP Employees DA: रंग लाई एमपी कर्मचारियों की मेहनत इन्हें मिलेगा तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ
और इस पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी सप्लाई किया जाता था और यहां यूपी प्रशासन ने इस नकली घी की सैंपलिंग की सूचना मिलने के बाद में तुरंत ही सोमवार को की शाम को खाद्य तथा औषधि प्रशासन विभाग ने पुलिस के साथ में मिलकर की ग्वालियर से फैक्ट्री पर कार्यवाही को भी कर लिया गया।
जाने कितना होता हानिकारक
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि डिब्बे के रैपर पर फैक्ट्री का पता सागर ताल लिखा हुआ था लेकिन या रानीपुर में तैयार किया जा रहा था ।
बताया जा रहा है की जय श्री कुकिंग मीडियम की स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है और कितना हानिकारक है जिसके लिए फैक्ट्री संचालक सुनील शर्मा और सुनील अग्रवाल की मौजूदगी में घी का नमूना भी ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह जांच की रिपोर्ट आने के बाद में सब कुछ साफ हो जाएगा ।
यह भी पढिए:- Gaon ki Beti Yojana Scam: मध्य प्रदेश के पीएमश्री कॉलेज मे हुआ फर्जी एकाउंट से 1.44 करोड़ का फर्जीवाड़ा