Trending

हाथरस के कौन है हरि बाबा और भोले बाबा जानिए

Hathras Stampede News

हाथरस में मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की हुई थी मौत घटना (Hathras Stampede News)  दोपहर लगभग 3:00 बजे के बाद की यह घटना बताई जा रही है

Hathras Stampede : हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 लोग के मारे जाने की खबर है मंगलवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे के बाद की यह घटना बताई जा रही है जहां पर सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और फिर हाहाकार मच गया देखते ही देखते लाशों के देर लग गए किस घटना में 121 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है आपको बता दें कि यह सभी भोले बाबा का भजन सुनने और उनके सत्संग कार्यक्रम में आए हुए थे

ऐसे हुआ हादसा (Hathras Stampede News)

मंगलवार को हाथरस (Hathras) जिले में चल रहे सत्संग कार्यक्रम के समापन के बाद जैसे ही भोले बाबा (hari bhole baba) उठकर जाने लगे तभी सत्संग में आए लोगों उनके चरण रज को लेने के लिए आगे बढ़े इसी दौरान सेवादारों के साथ धक्का मुक्की हो गई और फिर भगदड़ मच गई इस भगदड़ में लगभग 121 लोगों की मारे जाने की जानकारी सामने आई है ।

यह भी पढिए…..Mp News:एमपी मे बढ़े पैमाने पर तबादले! इन श्रेणियों के ट्रांसफर करेंगे कलेक्टर, देखे पूरी खबर

वही डेढ़ सौ से अधिक लोगों के घायल होने की भी जानकारी है इस भगदड़ में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं जो इस घटना के शिकार हुए हैं घटना के बारे में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं की घटना कैसे हुई वही इस मामले में एक और जानकारी आई है।

कि सत्संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे और फिर कार्यक्रम के दौरान सफोकेशन हो गया लोगों को बेचैनी होने लगी जिसके कारण से वह टेंट से बाहर जाने की कोशिश करने लगे इस दौरान भगदड़ मच गई और यह घटना घट गई ।

कौन है हरि बाबा और भोले बाबा जिनके सत्संग में हुई बड़ी घटना

Hathras Stampede update:सफेद कपड़े पहनने वाले बाबा सूरजपाल कथावाचक साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा के नाम से जाना जाता है जानकारी के अनुसार सूरजपाल की विश्व साकार हरि उर्फ भोले बाबा बनने की शुरुआत हुई सूरजपाल केदार नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे ।

यह भी पढिए…..इस दिन जारी होगा रुक जाना नहीं परीक्षा का परिणाम सीधा Download करे

और धीरे-धीरे वह है सफेद कपड़े पहनकर अपनी पहचान बनाई फिर आसपास की महिलाओं के लिए वह बाबा बन गए उसके बाद से सूरजपाल ने आगरा के एक केदार नगर में अपनी एक छोटी सी आश्रम बनाकर भोले बाबा बनकर वहां पर सत्संग और पूजा पाठ शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वह भोले बाबा के नाम से जाने जाने लगे।

चमत्कारी चरणों की मिट्टी

माना जाता है कि भोले बाबा के (hari bhole baba) चरणों की मिट्टी को लोग बड़ा ही पवित्र मानते हैं लोगों का मानना है कि भोले बाबा के चरणों की धूल अगर घर में रख लेते हैं।

 तो उन लोगों को सभी कष्ट और रोग दूर हो जाते हैं शायद इसी वजह से लोग भोले बाबा के चरणों की धूल लेने के लिए आगे बढ़े और भगदड़ मच गई जिसके कारण से हाथरस में यह घटना घट गई

मृतकों और घायलों को मिली आर्थिक सहायता (Hathras Stampede update)

इस पूरी घटना में सत्संग के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है उन लोगों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो लख रुपए और केंद्र सरकार द्वारा ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार 50000 और केंद्र सरकार ₹50000 की आर्थिक सहायता देने की भी जानकारी मिल रही है

यह भी पढिए….Gold Price : सोने मे रिकार्ड तोड़ गिरावट! 5 महीने बाद सोने चांदी इतना सस्ता

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Big News

Hello, my name is Moti Singh and I have 5 years of experience in journalism. I am very interested in writing about national and international government schemes and other areas because I get information and you people also remain informed. I like it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button