HMPV Virus In India : भारत में एक नए वायरस की दस्तक , क्या फिर लगेगा लॉकडाउन , जानिए वायरस के लक्षण
बेंगलुरु के अस्पताल मे HMPV से संक्रमित मिला 8 महीने का बच्चा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि यह टेस्ट लैब में नहीं हुआ है हमने बच्चों की जांच एक निजी अस्पताल में कराई है।

- एक और नए वायरस ने दस्तक दी है।
- एचएमपीवी वायरस के लक्षण क्या है
- 8 महीने का बच्चा इस बीमारी से संक्रमित
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा
HMPV Virus In India : भारत में एचएमपीवी का पहला केस बेंगलुरु में मिल गया है।जिसमें 8 महीने का बच्चा इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है। पहले दुनिया कोविड-19 के खतरे से बच चुकी है।
अब उसके ऊपर एक और नया वायरस का खतरा मर्डर आ रहा है। जिसका नाम एचएमपीवी है यह वायरस चीन में बहुत आतंक मचा चुका है। जिससे वहां आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई है।इमरजेंसी जैसा माहौल हो गया है। हर जगह लॉकडाउन की स्थिति बन गई है।
बेंगलुरु के अस्पताल मे HMPV से संक्रमित मिला 8 महीने का बच्चा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि यह टेस्ट लैब में नहीं हुआ है हमने बच्चों की जांच एक निजी अस्पताल में कराई है।
जहां से यह रिपोर्ट मिली है हम आपको बता दें कि वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों को है इस वायरस के स्टैंड का पता नहीं चल रहा है इसलिए इस बीमारी में सबसे ज्यादा खांसी जुकाम और गला खराब होने जैसी समस्याएं हो रही हैं इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण
- एचएमपीवी को ह्यूमन मेटा निमोवायरस कहा गया है।
- यह सामान्य सर्दी जुकाम की तरह दिखता है लेकिन यह सामान्य होता नहीं है।
- इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसी गले में खरखराहट ,नाक बहने लगती है। खराश होती हैं
- कमजोर इम्यूनिटी बालों के लिए यह गंभीर खतरा बन सकता है।
- छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से खतरा बना रहेगा।
- इस वाइरस इस संक्रमित मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो होती है।
- फेफड़ों तक पहुंच का निमोनिया का कारण बन सकता है
- इस वायरस की चपेट में आने पर सर्दी जैसा महसूस होने लगता है।
- सबसे पहले 2001 में इस वायरस की पहचान हुई थी।
यह भी पढ़ें:-MP Board Exam 2025: हेल्पलाइन नहीं मिल रहा छात्रों के सवालों का जवाब बेस्ट ऑफ फाइव लागू रहेगा या नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा
चीन में ह्यूमन मिटा निमो वायरस के खतरे पर ध्यान देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि भारत इस वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हो से अनुरोध किया है कि यह है एचएमपीवी वायरस पर समय से अपडेट करते रहे। जिससे इसके प्रभाव के बारे में हमें जानकारी मिलती रहे। और हम पहले से इस वायरस से निपटने में पूरी तरह से सक्षम रहे।
इस वायरस के मामले को देखते हुए हम इसमें कठिन कदम उठा रहे हैं जांच करने वाली प्रयोगशाला की संख्या बढ़ाई जाएगी और आईसीएमआर पूरे साल निगरानी रखेगा।
भारत में लॉकडाउन फिर लागेगा
कोविद-19 ने दुनिया को दहला दिया था कॉविड-19 में आधे से ज्यादा भारी नुकसान झेलना पड़ा था पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई थी।इस महामारी के समय भारत में भी लॉकडाउन लगाना पड़ गया था।अब यह एक और नया वायरस ने दस्तक दी है।
ऐसे में क्या भारत में फिर लॉकडाउन लगेगा। क्या एचएमपीवी वायरस इतना खतरनाक है कि फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा कर रहा है ।शुरुआती जानकारी में ऐसा निकलकर आया था कि यह कोविद जितना खतरनाक नहीं है।लेकिन यह बीमारी बढ़ती ही जा रही है।
यह भी पढ़ें:-RRB Railway Teacher Recruitment 2025 : रेलवे में टीचर भर्ती के लिए 1036 पदों पर नोटीफिकेशन जारी , जल्दी करे आवेदन