HMPV Virus in India: इन राज्यो में HMPV वायरस की संख्या बढ़ी, प्रदेश सरकार हुई अलर्ट,जारी हुए दिशा निर्देश,जानिए वायरस से बचाव के उपाय
जिससे भारत में अब तक इसके कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं।बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो मामले दर्ज किए गए है। और अहमदाबाद , मुंबई में HMPV संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

- नही है यह वायरस ,कोविड-19 जैसा
- HMPV से संक्रमित हुई 6 महीने की बच्ची
- एचएमपीवी के लक्षण और बचाव
- मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर
HMPV Virus in India : चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस की एंट्री हो गई है। इसकी दस्तक से चिंताएं बढ़ने लगी है। अब इसका नया केस मुंबई में मिला है।मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची में HMPV का मामला सामने आया है।
जांच होने पर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। जिससे भारत में अब तक इसके कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं।बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो मामले दर्ज किए गए है। और अहमदाबाद , मुंबई में HMPV संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है।अब कुल 8 मामले हो चुके है। HMPV वायरस को लेकर भयानक माहोल बना हुआ है।लेकिन यह जानलेवा नही है।
नही है यह वायरस ,कोविड-19 जैसा
चीन में इस वायरस के संक्रमण बहुत अधीक फेल चूका है।अब लोग भारत में भी लोग डरने लगे। कुछ लोग इस बीमारी की तुलना कोविड-19 से कर रहे है।जिससे बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार इसकी पहचान साल 2001 में हुई थी।
और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है।और सर्दी के मौसम में यह वायरस सबसे अधिक फैलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।जिस पर भारत सरकार नजर बनाए हुई है।जिससे इस वायरस की पाल-पाल की रिपोर्ट दी जा सके। डब्ल्यू एच ओ ने स्थिति का बयान देते हुए कहा है कि जल्दी अपनी रिपोर्ट को सांझा करेंगे।
HMPV से संक्रमित हुई 6 महीने की बच्ची
मुंबई में जिस बच्ची का HMPV का मामला सामने आया है वह छह महीने की है।1 जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84 फीसदी गिरने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की है कि वह HMPV से संक्रमित पाई गई है। बच्ची को आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया है। और फिर पांच दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इसी बीच बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण की निगरानी बढ़ा दी है।डॉक्टर्स ये कह रहे हैं कि HMPV दशकों से मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है,।लेकिन यह कोविड जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता।
महाराष्ट्र सरकार ने कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 6 जनवरी सोमवार को कहा है कि कुछ अन्य राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आने से लोगों को घबराना नहीं चाहिए।फडणवीस ने कहा कि उनकी महाराष्ट्र सरकार जल्द ही स्थिति चैक करेगी।
यह भी पढ़ें:-HMPV Virus Big News : देश के तीन राज्यो में आया, चीन से HMPV वायरस, अब तक इतने लोग हुए संक्रमित
मध्यप्रदेश सरकार के स्कूलों ने HMPV के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। स्कूल प्रशासन ने बच्चो को माक्स लगाकर आने और सर्दी जुकाम में स्कूल न आने के निर्देश दिए है।कुछ स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्टॉफ लगा दिया है।यदि किसी बच्चे को सर्दी जुकाम जैसे लक्षण पाए जाते है तो तुरंत परिवार वालो को बुलाया जाएगा।
HMPV के लक्षण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक ऐसा वायरस है।जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है।जिससे उन्हे सास लेने में दिक्कत होती है।यह सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी स्थिति पैदा कर देता है।जो लोग पहले से बीमार या एलर्जी से ग्रस्त होंगे। उनमें HMPV संक्रमण आम बात है।
- इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसी गले में खरखराहट ,नाक बहने लगती है। खराश होती हैं
- छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से खतरा बना रहेगा।
- इस वाइरस इस संक्रमित मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो होती है।
- कमजोर इम्यूनिटी बालों के लिए यह गंभीर खतरा बन सकता है।
- फेफड़ों तक पहुंच का निमोनिया का कारण बन सकता है
- इस वायरस की चपेट में आने पर सर्दी जैसा महसूस होने लगता।
HMPV वायरस से बचाव
- मास्क का उपयोग करें।
- जायदा भीड़ भाड़ वाले जगह पर न जाए।
- छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष निगरानी रखे।
- सर्दी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- अपने हाथ अच्छे से साफ करे।
- टाइम टू टाइम हाथ सेनेटाइज करे।
यह भी पढ़ें:-Gold Price: 8 जनवरी को भरने लगी सोने चांदी की कीमतें उड़ान देखिए आज का भाव