IAS officers in MP: 55 जिलों में 13 IAS अधिकारी बने जिला प्रभारी जाने किस जिले में मिली किसे जिम्मेदारी
स्वयं संबंधित जिलों में जाकर के(IAS officers in MP) छात्रावास का निरीक्षण और छात्रावास सुधार के लिए रिपोर्ट शासन को भी सौंपे
IAS officers in MP: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में सरकार और छात्रावास की वह व्यवस्थाओं को सूट में देने जा रही है जी हां जिसके लिए एक नया कदम भी उठाया गया है। सचिन इस तरह के अधिकारियों को यह दायित्व किया गया है क्या वह स्वयं संबंधित चीजों में जाकर के छात्रावास का निरीक्षण और छात्रावास सुधार के लिए रिपोर्ट शासन को भी सौंप के आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं।
यह भी पढिए……………..सोना बिक रहा बहुत सस्ता……अचानक गिरे सोने के दाम,जाने 24 और 22 कैरेट का ताजा रेट
मध्य प्रदेश में पहली बार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य वर्ग के छात्रावासों का निरीक्षण सचिव विस्तार के (IAS officers in MP) अधिकारियों से किया जाएगा। इसके लिए अब एमपी सरकार मे 13 IAS अधिकारियो को 55 जिले भी बांट दिए गए हैं और इसके दौरान दो महीने में काम से कम तीन दिन छात्रावास का निरीक्षण करना जरूरी होगा।
एक और इस छात्रावास का निरीक्षण करके कमियां और सुधार को लेकर के रिपोर्ट को संबंधित विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ में प्रभारी अधिकारियों युक्त को यह सौपे।
यह भी पढिए :-MP अतिथि शिक्षक भर्ती समय सारणी में बड़ा बदलाव, GFMS पोर्टल हुआ अपडेट,देखे DPI की नई गाइडलाइन
उसके आधार पर व्यवस्था में सुधार के लिए नए कदम (IAS officers in MP) को भी उठाए जाएंगे छात्रावास में सुविधाओं की कमी और व्यवस्थाओं की बात बार-बार सामने आ रही है। जिसको लेकर के विधानसभा में भी कई प्रश्न उठ रहे हैं।
छात्रावास व्यवस्था में सुधार की अनुशंसा करने के लिए सरकार ने पहले सभी संबंधित विभाग को के मंत्री और अधिकारियों की समिति का गठन किया अब छात्रावास की वास्तविक (IAS officers in MP) स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों को भेजने का फैसला ले लिया यह अधिकारी 55 जिलों के छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण के बाद में जो भी कमियां दिखाई देगी।
यह भी पढिए :-Sagar Lokayukta :होटल में 30 हजार की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी को लोकायुक्त ने पकड़ा
उसके लिए सुधार को लेकर संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव यह प्रमुख सचिव को यह रिपोर्ट भी सौंप के संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिवों की प्रतिवेदन दिया जाएगा, जिससे वह नियमित निगरानी में रह सके।
इन अधिकारी को मिले जिले
- डॉ नवनीत मोहन कोठारी :- बड़वानी ,धार ,झाबुआ अलीराजपुर
- डॉ संजय गोयल :- उज्जैन ,नीमच, मंदसौर ,रतलाम
- एम सेल्वेंद्रन :- शाजापुर, देवास ,आगर ,मालवा
- पी नरहरि :- इंदौर ,खरगोन ,खंडवा, बुरहानपुर
- रघुराज एम आर :- भोपाल ,विदिशा ,रायसेन ,सीहोर राजगढ़
- शिल्पा गुप्ता :- हरदा ,बैतूल ,नर्मदा पुरम
- लोकेश कुमार जाटव :- जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी डिंडोरी
- जान किंगसली एआर :- बालाघाट , सिवनी, मंडला ,छिंदवाड़ा, पांढुर्णा
- श्रीमन शुक्ला :- अनूपपुर, उमरिया ,शहडोल
- सिबि चक्रवर्ती एम :- सागर, दमोह, टीकमगढ़,, निवाड़ी छतरपुर ,पन्ना
- ओमप्रकाश श्रीवास्तव :- ग्वालियर, गुना ,शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया
- ललित दाहिमा :- भिंड ,मुरैना, श्योपुर
यह भी पढिए……………..एमपी में कर्मचारी की मनमानी हुई खत्म….मोहन सरकार का जादू,अब इस तरीके से अटेंडेंस
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel