मध्य प्रदेश के 14 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर देखे लिस्ट
विनोद कुमार, अशोक बणबाल, रश्मि अरुण, एम सेल्वेंद्रन, संजय गोयल, रघुराज एम, स्वतंत्र कुमार सिंह (IAS Transfer ) आदि के हुए तबादले
Mp Big News:मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आज वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में बड़ा हेर फेर किया है वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच की दो अधिकारियों विनोद कुमार और जे एन कंसोटिया मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया गया है
विनोद कुमार महानिदेशक प्रशासन अकादमी को अब संचालक TRI और कंसोटिया अपर मुख्य सचिव वन विभाग को महानिदेशक प्रशासन अकादमी भोपाल में तबादला किया गया है
अशोक बणबाल को अपर मुख्य सचिव वन विभाग बनाया गया है और रश्मि अरुण ए जो प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थिति उनका प्रमुख सचिव खाद नागरिक आपूर्ति बनाया गया है
यह भी पढिये………MP BIG NEWS:इस विभाग के कर्मचारियों को हटाने के सख्त निर्देश पढ़े आदेश
एम सेल्वेंद्रन पंजीयन महान निरीक्षण एवं अधीक्षक मुद्रांक को सचिव किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग और पंजीयन महान निरीक्षण एवं अधीक्षक मुद्रांक बनाया गया है
संजय गोयल को शिक्षा विभाग सचिव बने (IAS Transfer )
संजय गोयल सचिव मध्य प्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है और इसके साथ रघुराज एम को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर को मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग और रोजगार विभाग का सचिव बनाया गया है
यह भी पढिये………इन लाडली बहनों को 14वी किस्त के साथ मिलेंगे दो बड़े लाभ जानिये
सद्दाम खांडे को आयुक्त जनसंपर्क भोपाल बनाया गया है और बाबू सिंह जामोद को आयुक्त शहडोल संभाग और रीवा के साथ-साथ स्वतंत्रता शहडोल संभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
स्वतंत्र कुमार सिंह बने श्रम आयुक्त बने (IAS Transfer )
स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्य कर और श्रम आयुक्त इंदौर को संचालक भोपाल गैर त्रासदी राहत बनाया गया है कृष्ण गोपाल तिवारी सचिव जल संसाधन विभाग को नर्मदा पुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है
वही मनोज खत्री संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आयुक्त ग्वालियर संभाग बनाया गया है और धनराज एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को आयुक्त वाणिज्य कर और श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है और हरजिंदर से हैं अपर सचिव पशुपालन को संचालक राज्य शिक्षा केंद्र और अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग बनाया गया है
यह भी पढिये………कलेक्टर दीपक सक्सेना का बड़ा Action 7 पटवारी को किया निलंबित जानिये