Illegal Liquor In Alirajpur: मध्यप्रदेश मे 77 लाख की 2460 पेटी अवैध शराब सहित वाहन को किया जब्त
यहां 25 अक्टूबर की दरमियानी रात मुखबिर से जोबट थाना पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी।
Illegal Liquor In Alirajpur: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में फिर एक बार सड़क पर दौड़ते वहां में मिली लाखों की शराब लाखों की अवैध शराब जी हां बताया जा रहा है कि यहां मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव ने निर्देश पर अलीराजपुर पुलिस ने कड़क कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यवाही को किया गया जिसमें सामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह भी रखी जा रही है यहां 25 अक्टूबर की दरमियानी रात मुखबिर से जोबट थाना पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि उसके बाद में जोबट पुलिस ने घेराबंदी करके उसके लिए दो अलग-अलग टीम को बनाया गया।
घेराबंदी कर पकड़ी शराब
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पुलिस ने दोनों टीम संयुक्त रूप से घेराबंदी की है। जिसमें धार की ओर से ट्रक नंबर एमपी नंबर एमपी-15 एचए 3365 आते देखा जिसमें वहां को पुलिस में आते देखकर की रोक और पूछताछ करना शुरू किया तो उसने भागने की कोशिश की जिसके बाद में पुलिस टीम में पीछा करके पकड़ दिया गया।
बताया जा रहा है किया पुलिस में तीरपाल को हटाया और तलाशी ली तो इसमें पैरों तले जमीन खिसक गई इसमे एक बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटीयां थी बताया जा रहा है कि यह पुलिस वाहन पुलिस ने वाहन चालक गजेंद्र देवड़ा से परमिट के बारे में पूछा तो उसने कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
यह भी पढिए-MP Employees Good News: एमपी कर्मचारियों की खुशियो के लिए सरकार ने दिए 3 तगड़े तोहफे
जिसके बाद में पुलिस की टीम द्वारा उसको अरेस्ट कर लिया और वहां को भी कब्जे में लेकर के माउंटिंग कंपनी बियर की कुल 1230 पेटीयां जिनकी संख्या 14760 लीटर और इसकी कीमत 38,37,600 है बताया जा रहा है कि इतना ही नहीं बल्कि वहां की भी कीमत 20 लख रुपए है जिसमे ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
दूसरी जगह बड़ी कार्यवाही
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि कांवड़ बाग रोड पर भी एक ऐसे ही ट्रक को जब तक किया गया जिसमें जी ट्रक का नंबर एमपी 09 जी एच 7550 आते देखा और पुलिस ने उसको भी तुरंत ही रोक जिसमें वाहन चालक से पूछताछ की और उसके बाद में कंटेनर की तलाशी ली गई।
कंटेनर में भी अवैध शराब की पेटी मिली बताया जा रहा है कि यह वहां में टोटल बियर की 2030 पेटी को जब्त किया जो की 14760 लीटर है इसकी कीमत 38,37,600 बताई जा रही है वही कंटेनर की कीमत 25 लख रुपए है। इसमें आबकारी एक्ट के तहत मामले को दर्ज किया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह पुलिस की कार्यवाही में सफलता प्राप्त की है जिसमें जोबट थाना के तहत अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो व्यापारियों को दो वाहनों कुल 29520 लीटर अवैध शराब को जब तक किया और उसकी कीमत 76,75,200 है।
और उसी के साथ में दोनों वाहनों की कीमत भी 45 रुपए है 45 लख रुपए है जिसकी पुलिस जांच कर रही है बताया जा रहा है कि अभी अलीराजपुर पुलिस ने 2024 में अब तक के 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा की शराब को जब तक कर लिया है और उसी के साथ में जो वाहनों से शराब को ले जाया जा रहा था वह 3.34 करोड़ के 35 वाहन जप्त हो गए।
यह भी पढिए-MP Rain Alert 2024: नया सिस्टम एक्टिव होने से एमपी के कई जिलों में फिर से बारिश