Mousam In MP:मॉनसून की रफ्तार……MP मे मचा हाहाकार, 37 जिलों में बारिश की चेतावनी
रायसेन, गुना, श्योपुरकलां, सिवनी (IMD Alert)मंडला और यह अब बालाघाट, सागर जिलों में भारी बारिश के लिए भी यह अब ऑरेंज अलर्ट जारी
MP MOUSAM NEWS : आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर भी लगातार से जारी ही चलता आ रहा है। जी हा और यह अब गुरुवार को राजधानी (IMD Alert)भोपाल समेत यह रतलाम, हरदा, सतना और यह मंदसौर, पन्ना में जोरदार बारिश भी हुई है।
यह भी पढिए…………..एमपी के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दी बड़ी सौगात
जी हा और उससे यह अब कई जिलों के इलाके भी जलमग्न हो गए। जी हा इसमे मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आपको बता देते है की यह 37 जिलों में भारी बारिश का अनुमान(IMD Alert) को भी जताया है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार यह रायसेन, गुना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला और यह अब बालाघाट, सागर जिलों में (IMD Alert)भारी बारिश के लिए भी यह अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जी हा और यह भोपाल, विदिशा, सीहोर राजगढ़ और यह नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, रतलाम और यह शाजापुर, मंदसौर, नीमच अशोकनगर और यह शिवपुरी, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा और यह सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह और यह छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढर्णा (IMD Alert)जिलों में आकाशीय बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट को भी जारी किया गया है।
यह भी पढिए………अपर सचिव स्तर के 20 अधिकारियों के हुए तबादले देखे सूची
जी हा और यह वहीं अब बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर और यह झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास और यह आगर, ग्वालियर, दतिया, सीधी, मऊगंज, शहडोल, डिंडोरी और यह नरसिंहपुर,(IMD Alert) पन्ना जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट को भी अब जारी किया गया है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन नार्थ गुजरात में भी एक्टिव
आपको यह जानकारी के लिए बट देते ही की यह अब मौसम विभाग के अनुसार, यह मॉनसून की ट्रफ लाइन ऊपर के तरफ मे चली गई है।जी हा और यह लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव भी है। जी हा और यह एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नार्थ गुजरात में भी एक्टिव है।
यह भी पढिए……...एक के बाद एक चारों को निगल गया जहरीला कुआं! गाँव मे मचा हड़कंप
जिसके कारण से यह मॉनसून ट्रफ लाइन के साथ मे अब मर्ज भी हो गया। जी हा और यह एमपी में इसी करण से भारी बारिश का सिस्टम भी बना हुआ है। और ये सिस्टम 28 जुलाई को फिर से (IMD Alert)स्ट्रॉन्ग हो जाएगा।