Income Tax Department : जीरापुर में IT विभाग ने कंप्यूटर सेंटर पर मारा छापा,शिक्षकों के टैक्स में छूट दिलाने का हुआ खुलासा
आयकर विभाग ने कंप्यूटर सेंटर में छापा मारा उसी दौरान कई दस्तावेज और सबूत मिले है।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सेंटर में रिकॉर्ड में हेरफेर की जा रही है

- आखिर क्या है पूरा मामला?
- जांच में क्या सामने आया है?
- आखिरकार क्यों हो रही थी ये टैक्स चोरी?
Income Tax Department : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में आयकर विभाग ने एक बड़े मामले से पर्दा उठा दिया है। आयकर विभाग ने यहाँ स्थित एक कंप्यूटर सेंटर, ‘रेहान कंप्यूटर सेंटर’ पर छापा मारा है।जहां पर शिक्षकों को इनकम टैक्स में गलत जानकारी दी गई है की अनुचित रूप से टैक्स में छूट दिलाने का खेल चला जा रहा था।यह मामला सामने आने के बाद विभाग ने कड़ी कार्यवाही की है, और जांच में कई जानकारियां और जरूरी दस्तावेज भी मिले है।जो इस टैक्स चोरी की उजागर करते है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
रेहान कंप्यूटर सेंटर का संचालन एक रिटायर्ड शिक्षक कर रहे थे जो शिक्षा विभाग से जुड़े हुए थे। वह मोहल्ले के शिक्षकों के लिए उनके सालाना इनकम टैक्स रिटर्न भरने का कार्य कर रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने टैक्स रिटर्न में जानबूझकर गलत जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:-Madhya Pradesh Board Exam 2025 : एस्मा लागू,परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी, छात्रों के लिए जरूरी जानकारी
और शिक्षकों को अधिक छूट दिलाई, जिससे सरकार को भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है।इतना ही नहीं इस कंप्यूटर सेंटर में जो कार्य किया जा रहा था।वह कार्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को करना चाहिए था। लेकिन यहाँ पर गैर-कानूनी तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न भरे जा रहे थे।
जांच में क्या सामने आया है?
आयकर विभाग ने कंप्यूटर सेंटर में छापा मारा उसी दौरान कई दस्तावेज और सबूत मिले है।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सेंटर में रिकॉर्ड में हेरफेर की जा रही है और यह अभी से नही बल्की लम्बे समय से यह किया जा रहा है।और शिक्षकों के टैक्स रिटर्न में गलत जानकारी दी जा रही थी। जिससे उन्हें अनुचित लाभ मिल रहा था।और सरकार को टैक्स चोरी का नुकसान हो रहा था।
आखिरकार क्यों हो रही ये टैक्स चोरी?
शिक्षकों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने में सहायता देने के नाम पर यह कंप्यूटर सेंटर उनके साथ इस धोखाधड़ी कर रहा था। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के कई योजनाओं में टैक्स छूट देने का निर्णय लिया है।लेकिन इस सेंटर द्वारा गलत जानकारी देकर उस लाभ का गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा था। इसके तहत कई शिक्षकों को गलत तरीके से टैक्स में छूट दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें:-MP Inligal Maining : कलेक्टर पर हमला,बदमाशों को खदेड़ने के लिए चार-पांच राउंड गोलियां चलाईं