Trending

खुशखबरी! रेल यात्रियों की हुई मौज……अब चलेगी 12 स्पेशल ट्रेन, जाने कैसा रहेगा टाइम टेबल

यह रेल यात्रियों (Indian Railway News)के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी अब निकल के सामने आई है

Railway Newsआपको यह जानकारी के लिए बता देते ही की यह आसनसोल पटना त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के आने वाले यह 23 जुलाई और 17 अगस्त के बीच मे अब यह हर मंगलवार गुरुवार और शनिवार को शाम 4:45 बजे आसनसोल से भी रवाना होगी जी हा और यह पटना से अब आसनसोल त्रि सप्ताह एक स्पेशल ट्रेन भी आने वाले 24 जुलाई और 18 अगस्त के बीच में हर बुधवार शुक्रवार और शनिवार को रात मे लगभग से यह 1:15 बजे से पटना से रवाना होगी

यह भी पढिए……बारिश का मौसमी सिस्टम एक्टिव!प्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट जाने अपने जिले के Mausam का हाल

Indian Railways 2024

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी अब निकल के सामने आई है जी हा क्योंकि अब यह सावन के महीने में भारतीय रेलवे ने बहुत से स्पेशल ट्रेन को भी चलाने की घोषणा को किया है जी हा जो कि अब यह मध्य प्रदेश और यह उत्तर प्रदेश,झारखंड (Indian Railway News)बिहार दिल्ली और हरियाणा से होकर के जाएंगे

जी हा और यह सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल भी आपको इस खबर मे आगे बताया जा रहा है जिसको अब यात्री बुकिंग करने से पहले भी चेक कर लेंगे

जाने स्पेशल ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

  • आपको यह भी जानकारी के लिए बता देते है की यह गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटरा अब स्पेशल ट्रेन जो की 15 जुलाई 2024 से यह 5 अगस्त 2024 तक के हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 6:00 बजे ही रवाना हो जाएगी और यह ट्रेन कटनी मुरवारा 7:20 बजे और दमोह 8:45 बजे सागर 9:45 बजे होकर के यह मंगलवार को दोपहर को 12:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन (Indian Railway News)पर पहुंच जाएगी
  • यह गाड़ी संख्या जो की 01708 श्री माता वैष्णो देवी कटरा जबलपुर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से अब 6 अगस्त 2024 तक के यह हर मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से शाम 18:10 बजे से एंट्री करेगी जी हा और ये ट्रेन अगले दिन यानी कि बुधवार की शाम को अब यह 17:55 बजे सागर 19 बजे दमोह 21:10 बजे कटनी मुड़वारा और यह रात में 23:25 जबलपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी

यह भी पढिये………सोना खरीददारों की मौज ही मौज! सोना हुआ सस्ता, जाने नया दाम?

  • अब आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह गाड़ी संख्या 09063 बापी दानापुर स्पेशल ट्रेन जो की अब यह 31 दिसंबर और गाड़ी संख्या 09064 दानापुर भेस्तान स्पेशल ट्रेन को यह 2 जनवरी 2025 तक के यह विस्तारित भी किया गया है जी हा और ये ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना के भरूच (Indian Railway News)वडोदरा गोधरा दाहोद रतलाम नागदा उज्जैन संत हिरदाराम नगर बीना दमोह कटनी मैहर सतना मानिकपुर प्रयागराज शिव की पंडित दीनदयाल उपाध्याय बक्सर और आरा स्टेशन पर ही रुकेगी और यह गाड़ी संख्या 09063 का वलसाड नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर स्थान देगी
  • अब आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 05573/74 नंबर से चलेगी और ये सरायगढ़ से 3:05 चलेगी जो की यह 11:30 देवघर पहुंच जाएगी जी हा और यह ट्रेन की वापसी भी देवघर से 11:45 बजे से यह रवाना होगी जी हा यह 22:15 बजे सरायगढ़ पहुंच जाएगी और यह ट्रेनों का परिचालन अब 21 जुलाई से शुरू भी हो जाएगा

यह भी पढिए…….मध्यप्रदेश के इन जिलो के कलेक्टर एसपी बदले जाएंगे

  • यह जानकारी के लिए बता देते है की ये रक्सौल देवघर एक्सप्रेस (Indian Railway News)ट्रेन जो की ये ट्रेन रविवार मंगलवार और गुरुवार को रवाना होगी जी हा और ये ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी जिसके बाद मे यह 9:50 बजे समस्तीपुर होते हुए अब यह 16:45 बजे देवघर भी पहुंच जाएगी जी हा और यह वहीं वापसी में ट्रेन 17:45 बजे देवघर से रवाना भी हो जाएगी और यह रात्रि 2:40 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंच जाएगी
  • अब यह गाड़ी संख्या 04494 की बात की जाए तो वह दिल्ली से गोरखपुर के लिए 31 अगस्त तक के शुरू की जाएगी जी हा और यह जबकि गाड़ी संख्या 04493 गोरखपुर (Indian Railway News)से दिल्ली के लिए सितंबर के महीने में भी शुरू की जाएगी ये स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद बरेली रामपुर अमरोहा होते हुए चलेगी
  • अब आपको यह गाड़ी संख्या 04372/71 की जानकारी के लिए बता देते है की यह योग नगरी ऋषिकेश लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का शुभारंभ भी इसका 8 अगस्त से होने (Indian Railway News)जा रहा है जी हा और यह वही 043 70/ 69 का शुभारंभ 3 अगस्त से आने वाले आदेश तक के किया जाएगा

यह भी पढिए……..मिठाई बाटने लगे सरकारी कर्मचारी! जुलाई मे इतना मिलेगा महगाई भत्ता, आदेश जारी

  • आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह गाड़ी संख्या 04303 बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन रोजाना शाम 5:17 बजे बरेली से चलने के बाद मे यह रात 2: 47 बजे दिल्ली भी पहुंच जाएगी जी हा और यह वही वापसी में 04304 दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन रोजाना दिल्ली से शाम (Indian Railway News)11:50 बजे रवाना होने के बाद मे यह मुरादाबाद से वाया चंदौसी आबला होते हुए यह दूसरे दिन 9:37 बजे तक के अब बरेली पहुंच जाएगी

दिल्ली से हरिद्वार के लिए कांगड़ स्टेशन स्पेशल ट्रेन

  • 21 जुलाई से 2 अगस्त तक 04465 दिल्ली से रात 8:00 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे शामली रेलवे स्टेशन पर रात 10:50 बजे पहुंचेगी जी हा और यह हरिद्वार मे 1:50 बजे रात्रि मे पहुंचेगी जी हा और यह हरिद्वार से रात्रि 35:00 बजे से कांगड़ स्पेशल ट्रेन 04466 चलकर के यह शामली (Indian Railway News)अगले दिन सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी जी हा और इसके बाद मे यह शामली से दिल्ली के लिए रवाना होगी
  • आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल पटना दि साप्ताहिक विशेष ट्रेन 23 जुलाई से यह अब आसनसोल से शाम 4:45 बजे निकलेगी जो की अब यह 03512 पटना आसनसोल दि साप्ताहिक स्पेशल आने वाले यह 23 जुलाई और 20 अगस्त के बीच मे यह हर मंगलवार और गुरुवार को रात 1:15 बजे पटना से रवाना होगी जी हा और यह चित्त रंजन मधुपुर जसीडीह झाझा जमुई किउल। और यह लखीसराय मनकथा बडरिया हथीदह मोकामा बाढ़ मे यह बख्तियारपुर खुसरूपुर (Indian Railway News)फतुहा पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशन पर भी रुकेगी
  • अब आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह गाड़ी संख्या 03549 आसनसोल पटना त्रि सप्ताह है स्पेशल ट्रेन आने वाले यह 23 जुलाई और 17 जुलाई के बीच मे अब हर मंगलवार और यह गुरुवार और शनिवार को शाम मे यह 4:50 बजे आसनसोल से निकलेगी और यह उसी रात मे 11:55 बजे पटना भी पहुंच जाएगी यह गाड़ी संख्या 03550 पटना आसनसोल त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के आने वाली 24 जुलाई और 18 अगस्त के बीच मे यह हर बुधवार शुक्रवार और शनिवार को रात 1:15 बजे पटना (Indian Railway News)से निकलेंगी

यह भी पढिए…..Mausam:मध्य प्रदेश में 48 घंटे में होगी तेज बारिश 5 संभागों में मौसम विभाग का चेतावनी 

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button