Indian Railways:रेलयात्री कृपया ध्यान दें 8 ट्रेनें 21 फरवरी से 7 मार्च तक रहेंगी निरस्त देखिए लिस्ट, जानिए कारण

उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो इस कारण प्रभावित होंगी

Indian Railways:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि उत्तर रेलवे ने जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के एन आई कार्य के वजह से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द करने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढिए:-Petrol Diesel Prices Update :  पेट्रोल – डीजल के दाम में बदलाव, जानिए आपके शहर का ताजा भाव

जी हां बताया जा रहा है कि यह कार्य 2025 के फरवरी और मार्च के महीने में किया जाएगा इसके कुछ ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा ।

जाने निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां ट्रेन नंबरों के साथ में यह किस तारीख को कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी आपको जानकारी दी जा रही है।

  • ट्रेन नंबर 12751 नांदेड जम्मू तवी एक्सप्रेस 21 फरवरी और 28 फरवरी के लिए रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12752 जम्मू तवी नांदेड़ एक्सप्रेस 23 फरवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 11077 पुणे जंक्शन जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 फरवरी से 4 मार्च के लिए रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 11078 जम्मू तवी पुणे जंक्शन एक्सप्रेस 19 फरवरी से 6 मार्च के लिए रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 1 मार्च से 5 मार्च तक के लिए रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3 मार्च से 7 मार्च के लिए रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 22705 तिरुपति जम्मू तवी एक्सप्रेस 14व 21 और 28 जनवरी तथा चार और 11 तथा 18 और 25 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22706 जम्मू तवी तिरुपति एक्सप्रेस 17 और 24 तथा 31 जनवरी को 7:14 और 21 तथा 28 फरवरी को रद्द रहेगी ।

भोपाल से रवाना हुई कुंभ स्पेशल ट्रेन

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रयागराज में चल रहे यह महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालुओं तथा यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है ।

जिसमें भोपाल मंडल से गुरुवार को सुबह 11:10 पर रानी कमलापति स्टेशन से रानी कमलापति बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रवाना हुई इस ट्रेन में करीब 121500 श्रद्धालु यात्रा पर निकले हैं ।

जो कुंभ मेले में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं प्लेटफार्म नंबर दो से शुरू हुई है ट्रेन मंडीदीप अब्दुल्लागंज बुधनी नर्मदा पुरम और इटारसी से होकर के गुजरेगी।

यह भी पढिए:-MP Govt Employees DA Arrear Payment: कर्मचारी जल्द होंगे मालामाल, राज्य शासन ने कोषालय को जारी किया आदेश, 4 किश्तो में मिलेगा पैसा

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *