धमकी ठगों ने 1 करोड़ की एफडी तुड़वाकर कीये पैसे ट्रांसफर

INDORE DIGITAL ARREST: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि यह महिला से डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है और यह शेर तथा कमोडिटी कारोबारी महिला को ठगा है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट करके एक करोड़ 60 लख रुपए की रकम को ठग कर लिया गया है तथा वीडियो कॉल पर सीबीआई और एड अफसर बन करके धमकाया गया है इन महिला को मनी लांड्रिंग केस में फसाने की धमकी को दिया गया था और यह तो ने एक करोड रुपए की एफडी को तोड़कर के या पैसे ट्रांसफर किए गए।
यह भी पढिए:-कर्जदार मध्य प्रदेश : एक साल में 54,000 करोड़ का कर्ज, अब तक कितना कर्ज जान लीजिए
बताया जा रहा है कि यह जानकारी महिला ने साइबर सेल में दर्ज की और उसके बाद में शिकायत 3 महीने में डिजिटल अरेस्ट के 65 मामले सामने आए हैं।
ठगों ने ऐसे बनाया निशाना
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शेयर एवं कमोडिटी का कारोबार करने वाली यह महिला वंदना 40 साल वर्ष पति राजीव गुप्ता के पास में 9 10 तथा 11 नवंबर को वीडियो कॉल आया जिसमें फोन करने वाली वीडियो अफसर बन करके बात की तथा उन्होंने कहा कि तुम्हारे अकाउंट में अवैध ट्रांजैक्शन हुए हैं। उनके अकाउंट में काले धन की जानकारी मिली है उनके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है जिसकी सीबीआई जांच कर रही है।
एफडी तुड़वाकर किए ट्रांसफर
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि ठाकुर ने इसके बाद में वंदना से वेरिफिकेशन के नाम पर बैंक का अकाउंट कारोबार और आईडी कार्ड की जानकारी ली ठाकुर ने जेल भेजने की धमकी देकर के वंदना से आप भी तुडवा और एक करोड़ 60 लख रुपए ट्रांसफर कर लिए
यह भी पढिए:- स्कूल शिक्षा विभाग मे अतिथि शिक्षक की भर्ती शुरू तुरंत लॉगिन करे GFMS Portal पर देखे
इसके लिए ठगों ने तीन दिन वंदना को डिजिटल अरेस्ट रखा उसके बाद में वंदना ने गोल्ड लोन के नाम पर संपर्क कर दूसरे रुपए देने का दबाव बनाते रहे। ठगी की शंका होने पर वंदना ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की तब मामले का खुलासा हुआ ।
जागरूक नहीं थी वंदना
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि टी सुरेश भास्कर ने महिला से पूछा कि डिजिटल अरेस्ट के मामले मीडिया में इतने आ रहे हैं फिर भी कैसे फंस जाते हो इस समय महिला वंदना ने कहा है कि वह जागरूक नहीं थी फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच में छूट गई 3 महीने से डिजिटल अरेस्ट का यहां 65 व मामला।
यह भी पढिए:-एमपी मे लुढ़का तापमान पारा 10 डिग्री सेल्सियस नीचे जानिए बड़े शहरों का हाल