Indore Sarafa Market Gold Silver Price: इंदौर सराफा बाजार में सोने की कीमतों में दिखी स्थिरता देखें लेटेस्ट भाव

Indore Sarafa Market Gold Silver Price:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर सराफा बाजार में आज सोने की कीमत है 87200 प्रति 10 ग्राम पर पर कारोबार कर रहा है वहीं चांदी चौरस नगद 9500 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
इंदौर की सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट रिकॉर्ड की गई कमजोर मांग और मुनाफा वसूली की पिक वाली के कारण चांदी की कीमतें ₹700 की गिरावट आई है ।
सोना 87200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थित रहा वहीं चांदी चौरस नगद 95000 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बड़ी मांग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों का असर देखने को मिला कॉमिक्स में सोना वायदा 290 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
ट्रंप के द्वारा स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद में सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बड़ी है सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव 2901 से 2942 प्रति अंश के बीच में रहा जबकि चांदी 31.62 से 32.21 के दायरे में कारोबार करती देखी गई है।
स्थानीय बाजार में देखे कीमतें
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्थानीय बाजार में इंदौर में सोना आरटीजीएस 87800 रुपए और सोना 800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है चांदी आरटीजीएस 96700 और चांदी टोंस 95100 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है ।
चांदी का सिक्का 1070 रुपए प्रति नग बिका उज्जैन में भी सोने चांदी की कीमतों में मामूली अंतर के साथ कारोबार हुआ जहां सोना एट 7400 प्रति 10 ग्राम है और चांदी 95500 प्रति किलो के आसपास में कारोबार करते देखी जा रही है।
यह भी पढिए:-Rajiv Gandhi Ayurvedic College: एमपी के इस कॉलेज में फर्जी फैकल्टी लगा एक करोड़ का जुर्माना