IRCTC New Update : रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए खुशखबरी,10 दिसंबर से बिना रिजर्वेशन के चलेगी 19 ट्रेनें, जाने शेड्यूल

यह नई ट्रेनें 10 दिसंबर ,2024 से शुरू की जाएगी।इन ट्रेनों की सख्या को 19 रखा गया है।इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा की जा सकती है।

IRCTC New Update: भारतीय रेल्वे में यात्रा करने वालो के लिए यह खुशखबरी की बात है। क्योंकि 10 दिसंबर 2024 से यात्रा करने वालो के लिए नए नियम बनाए गए हैं।चलाई जा रही है नई ट्रेनें जाने क्या है पूरी जानकारी।

यात्री की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेल्वे ने यह कदम उठाया है।10 दिसंबर 2024 से देश में 19 नई ट्रेन चलाई जाएगी।इन ट्रेनों के शुरू होने से सभी यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने का मौका मिलेगा।यह मोका रेल्वे द्वारा दिया जा रहा है।इससे रेल्वे नेटवर्क में भी सहायता होगी।

रेल्वे के द्वारा यह कदम यात्री की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।इससे  रेल्वे की आय में वृद्धि होगी। ट्रेनों के रूट को भी चेंज किया गया है।यह ट्रेनें कई शहरों को जोड़ेगी इससे लोगो की यात्रा का अनुभव भी अच्छा होगा।इस नई नीति को अच्छे से समझ लीजिए।

IRCTC का नया अपडेट का ओवरव्यू

यह नई ट्रेनें 10 दिसंबर ,2024 से शुरू की जाएगी।इन ट्रेनों की सख्या को 19 रखा गया है।इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा की जा सकती है।इन ट्रेनों के कवर किए गए रूट होगे, दिल्ली -मुम्बई, चेन्नई -बेगलुरु, कोलकाता -पटना ।बिना टिकट बुकिंग के भी इस ट्रेन मैं काम भीड़ ही होगी।इसे रेलवे को लाभ होगा उसकी आय में वृद्धि होगी।आप इसकी टिकट बुक कर सकते है इसमें कुछ मुख्य सुविधा वातानुकूलित कोच दिए जाएंगे

नई बिना रिजर्वेशन ट्रेनों का सेड्यूल

10 दिसंबर से नई आरक्षण ट्रेन है चालू की जा रही है यह ट्रेन 19 है इन 19 नई हररक्षक ट्रेनों का शेड्यूल यात्राओं की सुविधा के अनुसार रखा गया है ट्रेन सुबह से लेकर रात तक चैलेंज जिससे यात्रियों को अपने समय के अनुसार यात्रा करने का विकल्प भी मिलेगा

  • दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6:00 बजे चलेगी और यह मुंबई रात 11:00 बजे पहुंचेगी यह दिल्ली- मथुरा -कोटा -रतलाम बड़ोदरा- मुंबई रूट से होते हुए जाएगी
  • चेन्नई -बेंगलुरु इंटरसिटी चेन्नई से सुबह 7:30 बजे निकलेगी और बेंगलुरु दोपहर 2:00 बजे तक पहुंचेगी चेन्नई- कांचीपुरम -बेलूर –कृष्णागिरी- बेंगलुरु रूट से होते हुए जाएगी
  • कोलकाता -पटना सुपरफास्ट कोलकाता से सुबह 8:00 बजे निकलेगी और यह पटना शाम 4:00 बजे तक पहुंचेगी यह कोलकाता -आसनसोल –धनबाद- पटना रूट से होते हुए जाएगी
  • जयपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस जयपुर से सुबह 9:00 बजे प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद आगमन रात 8:00 बजे होगा जयपुर -अजमेर –उदयपुर- अहमदाबाद रूट से होते हुए जाएगी।
  • लखनऊ -वाराणसी इंटरसिटी लखनऊ से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी शाम 5:00 बजे पहुंचेगी लखनऊ-रायबरेली -प्रतापगढ़ -वाराणसी रूट से होते हुए जाएगी।

रेलवे की तैयारी

इन नई ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे ने पहले से तैयारी करी है।

  • सभी रूटों पर ट्रैक की मरम्मत की गई है और उसका रखरखाव भी किया गया है।
  • अतिरिक्त कर्मचारियों को रेल्वे स्टेशन पर तैनात किया गया है।
  • स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए सूचना केंद्र खोले गए।
  • इस बात पर ध्यान दिया जाएगा की ट्रेन सही समय पर चले।
  • एक विशेष टीम तैनात की गई है।
  • मेडिकल टीम को तैयार किया जिससे आपातकाल की स्थिति में मदद की जा सके।

यात्रियों के लिए छूट

रेल्वे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को छूट भी दी गई है।

  • छात्र के लिए 25% की छूट रखी गई है।
  • वीआईपी यात्रियों के लिए 50% की छूट
  • 10% का कैशबैक,जो भी पहले महीने मे यात्रा करेगा।
  • एक से अधिक बुकिंग पर डिस्काउंट

टिकट बुकिंग

  • आप सीधे जाकर टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते है।
  • आप ऑनलाइन UTS ऐप के द्वारा टिकट बुक कर सकते है।
  • जन सेवा केंद्र जाकर टिकट बुकिंग कर सकते है।
  • एटोमेटिक टिकट बेंडिंग मशीन के द्वारा भी आप टिकट खरीद सकते है।

यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी

  • इन ट्रेनों की टिकेट होने पर सीट की गेरंटी नही होती है।जो पहले आएगा उसको शीट मिल जाएगी।
  • ट्रेन बिना रिजर्वेशन की होगी तो शीट की कोई गारंटी भी होती है।
  • यात्रा के समय अपना पहचान पत्र अपने साथ ही रखे।
  • अपना सभी कीमती सामान ध्यान से रखे।

IRCTC की सेवाए

रेल्वे की तरफ से यात्री को काफी सुविधा प्रदान की जाएगी।इसमें कुछ अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

  • ई कैटरिंग के द्वारा यात्री खाना ऑर्डर कर सकते है।
  • रेल कनेक्ट ऐप के द्वारा सभी यात्री को यात्रा की जान करी दी जाती है।
  • कई तरह के डिजिटल पेमेंट विकल्प उपल्ब्ध है।

नई ट्रेनों का पड़ने वाला प्रभाव

  • इसमें कई ट्रेनों के रूट को बदला जाएगा जिससे की यात्रियों के समय की बचत की जा सके।
  • शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से अर्थिक गतिविधियों में वृद्धि की जा सकती है।
  • बिना रिजर्वेशन के यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी ।जिससे यात्री जायदा यात्रा का विकल्प चुनेंगे।

LPG Free Gas Cylinder: महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दे रही सरकार 10 मिनट में करें आवेदन

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *