IT Raid in MP: आयकर विभाग ने मारा इन व्यापारियों के ठिकानों पर छापा 12 स्थानों पर एक साथ दबिश
25 आयकर अधिकारियों की टीम ने इंदौर, देपालपुर, मनावर, राजगढ़ सहित 12 स्थानों पर एक साथ दबिश

IT Raid in MP:जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के धार जिले में मनाया की बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी प्रॉपर्टी ब्रोकर और पेट्रोल पंप व्यापारियों सहित अन्य व्यापारियों के व्यवसाय सहित कई अन्य व्यवसाय व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की टीम ने छापा मार दिया है।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार की सुबह 25 आयकर अधिकारियों की टीम ने इंदौर देपालपुर मनावर सहित राजगढ़ 12 स्थान पर छापा मार दिया है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां आयकर विभाग की टीम ने उनके खिलाफ ए से ज्यादा संपत्ति होने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच के बाद में आज व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ में छापा मारा गया।
यह भी पढिए:-MP Government Promotion: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर, मुखमंत्री का बडा फैसला
बताया जा रहा है कि इसमें मनावर के बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन भी शामिल है और उसी के साथ में पेट्रोल पंप व्यवसाय गोल पहाड़िया प्रॉपर्टी ब्रोकर पंकज गोद जहीर शेख कालू उर्फ बल्लू टेलर राजेश शर्मा और अमित मिश्रा भी इसमें शामिल है।
आयकर विभाग की टीम ने उनके घरों दफ्तर और पेट्रोल पंप पर छापा मार दिया है बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है जिसकी पूरी जांच होने के बाद में स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पास में क्या-क्या मिला है।
यह भी पढिए:-MP IT Park : बदलेंगी 48 करोड से उज्जैन व 53 करोड से रीवा की सूरत बनेंगे नए आईटी पार्क