मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा…….दहशत कमलापति सहरसा एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे
इटारसी रेलवे जंक्शन पर सोमवार शाम (Itarsi Train Accident)को रेल हादसा हुआ यहां मैसूर रानी कमलावती सहरसा स्पेशल ट्रेन में पटरी हो गई।
Itarsi Train Accident: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं इटारसी ट्रेन एक्सीडेंट रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां के मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा दहशत में यात्री मची अफरा तफरी, कमलापति सहरसा एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे यहां के इटारसी रेलवे (Itarsi Train Accident)जंक्शन पर सोमवार शाम को रेल हादसा हुआ यहां मैसूर रानी कमलावती सहरसा स्पेशल ट्रेन में पटरी हो गई।
यह भी पढिए……………….रक्षाबंधन से पहले सोना चांदी हुआ बहुत ही सस्ता दौड़कर करें खरीदारी
जी हां इटारसी में केवल रेलवे स्टेशन में बिल्कुल पास ट्रेन पटरी से उतर गई जी हां ट्रेन प्लेटफार्म से लगी रही थी तब तक के यहां हादसा हो गया तेज आवाज के साथ ट्रेन का एक रुक गई जिससे यात्री उठ खड़े हुए ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर कूदे, आपको बता देते हैं कि रांची रेलवे स्टेशन में शाम सोमवार(Itarsi Train Accident) की शाम को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया।
जिसमें मैसूर से रानी कमलावती इटारसी होते हुए सहरसा जा रही थी जी हां स्पेशल ट्रेन यहां पटरी से उतर गई सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे ।
यह भी पढिए…………………MP सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 10000 तक की होगी बढ़ोतरी जानिये
रेलवे स्टेशन पर शाम 6:30 बजे या हादसा हुआ मैसूर से रानी कमलावती स्टेशन से चलकर के सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आ रही थी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर(Itarsi Train Accident) लिया गया था और यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी तभी तेज आवाज के साथ में ट्रेन रुक गई जिससे यात्री डर गए बाद में माहौल मालूम चला की ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह भी पढ़िए……………..एमपी सरकार दे रही हर सिलेंडर पर ₹450 की छूट लेकिन सिर्फ इनको
स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 के बेपटरी होते ही यात्री बाहर कूद पड़े वहीं हादसे के बाद में पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया पटरी के उतरते दोनों डब्बे को वापस पटरी पर लाने का (Itarsi Train Accident)प्रयास किया जा रहा था इधर रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल इस संबंध में कुछ भी करने से इनकार कर रहे हैं।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel