Trending

Mp News :जबलपुर के इन निजी स्कूलों से होगी 81 करोड रुपए की वसूली

जबलपुर कलेक्टर (Jabalpur Big News) ने 11 विद्यालयों को 30 दिन के अंदर अभी भागों को अतिरिक्त फीस बढ़ी हुई राशि के साथ लौट के आदेश जारी दिए हैं।

Mp News: जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena ) ने शहर के 11 बड़े निजी स्कूलों के संचालकों प्राचार्य और पुस्तक विक्रेताओं प्रकाशक के खिलाफ कार्यवाही की है वहीं 51 लोगों के खिलाफ धारा 420 ,409 ,468 ,471 के तहत एफ आई आर दर्ज की है ।

और पुलिस में 20 लोगों को ऑफिस बाजार और हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है और बाकी के 31 लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू हो चुकी है स्कूलों की ज्यादती पलकों को बचाने के लिए कलेक्टर ( Collector Deepak Saxena ) ने यूनिफॉर्म जूते स्कूल बैग आदि का मेला लगाने के आदेश जारी किए हैं और यह मेल 27 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक गवर्नमेंट क्लस्यटर में लगाया जाएगा।

जिला प्रशासन ने लगभग 55 दिनों में की जांच

जिला प्रशासन (Jabalpur Big News) ने लगभग 55 दिनों की जांच में आय व्यय से लेकर पुस्तकों की खरीदारी पुस्तक विक्रेताओं के साथ साझेदारी करके पब्लिशर्स की भूमिका जैसे सभी प्रकरणों की जांच की गई है जिससे यह पता चला है कि 11 विद्यालयों ने 21000 विद्यार्थियों से लगभग 1 साल में 81 करोड़ 30 लख रुपए अतिरिक्त फीस वसूली की गई है और अधिक कमाई के लिए 80% फर्जी किताबों का भी कोर्स जोड़ा गया है।

यह भी पढिये………मध्य प्रदेश बनेगे 6 एक्सप्रेसवे,विकास को लगेगे पंख

कमीशन खोरी में अनावश्यक पुस्तकों के (Jabalpur Big News)अलावा भार फर्जी और डुप्लीकेट पुस्तक आदि से 7 लाख विद्यार्थियों से 240 करोड रुपए की वैधानिक शुल्क वसूलने पर यह कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) ने 11 विद्यालयों को 30 दिन के अंदर अभी भागों को अतिरिक्त फीस बढ़ी हुई राशि के साथ लौट के आदेश जारी दिए हैं और इसके अलावा इन सभी लोगों पर 22 लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।

30 दिन में वसूली अवैध फीस लौटाए

जिला प्रशासन (Jabalpur Big News) ने इन सभी स्कूलों को यह आदेश दिए हैं कि वह 30 दिन के अंदर अपने स्कूल के आय व्यय का स्वयं ऑडिट करें और जो भी अतिरिक्त चीज को बढ़ाया गया था उसकी तीन दिन के अंदर अभिभावकों को वापस लौटना होगा ।

यह भी पढिये………इन 5 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाब 11 अगस्त 2024 से लागू होगा नया टाइम टेबल

उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बाद किसी भी अभिभावक की शिकायत उनके पास आती है तो फिर प्रशासन स्वयं जाकर स्कूलों में औचक जांच करेंगे यदि कोई भी दोषी पाए गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) जी ने यह भी कहा है कि जिले के 1037 प्राइवेट स्कूलों में लगभग 252000 बच्चे पढ़ाई करते हैं और इन सभी विद्यालयों ने शुल्क वृद्धि के नियमों का पालन नहीं किया है जबकि उन्हें 10% तक की वृद्धि की स्वीकृति दी गई थी उसके बाद भी 10 से 15% के लिए प्रशासन की समिति और 15% से ज्यादा वृद्धि के लिए राज्य सरकार की समिति से स्वीकृति लेना थी।

यह भी पढिये………मध्य प्रदेश के इन शहरो में बनेगा 1450 किलोमीटर लंबा राम वन गमन पथ… मुख्यमंत्री मोहन यादव

जो कि नहीं ली गई है और उन्होंने यह भी कहा है कि स्कूलों को अभिभावक को फीस लौटाने होगी यदि स्कूल के द्वारा यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रशासन उनकी संपत्ति कुर्क भी कर सकती है ।

शहर के 11 बड़े स्कूलों की जांच का पहला चरण पूरा

निजी स्कूलों (Jabalpur Big News) के खिलाफ अभिभावकों की शिकायतें मिले फीस पुस्तक ड्रेस और स्टेशनरी के मुनाफाखोरी की जांच की गई हैऔर उसके दौरान यह पाया गया है कि अभिभावक की लगभग 250 शिकायत है प्राप्त हुई है यह शिकायत लगभग 75 स्कूलों के खिलाफ की गई है।

जिसकी जांच चल रही है शहर के 11 बड़े स्कूलों की जांच का पहला चरण पूरा किया जा चुका है निजी स्कूलों में हर साल किताबें बदलने के खेल में पुस्तक विक्रेताओं से लेकर प्रशासक तक शामिल हुए हैं।

यह भी पढिये……….लाडली बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट तैयार! मिलेगा अब इतना सब, CM ने किया ऐलान

जब प्रशासन के द्वारा जांच की गई तो पता चला कि स्कूल में हर साल नई किताबें लगाई जाती हैं जिससे अभिभावकों से ज्यादा पैसा लिया जा सके और स्कूलों को फायदा हो सके।

इन स्कूलो ने ऐसे वसूली अवैध फीस

जिला प्रशासन (Jabalpur Big News) के द्वारा 8 एसडीम 12 तहसीलदार 25 अधिकारी 60 कर्मचारी के द्वारा जांच की गई थी और जांच के दौरान इन टीमों ने स्कूल में अचानक छापे मारे जिससे कई दस्तावेजों को भी जप्त किया गया जो की स्कूल वालों ने छुपा कर रखे थे।

किताबें बदलकर 3 करोड़ 47 लाख और स्टेशनरी से 65 लाख रुपए अतिरिक्त कमाई गए हैं जानकारी देने से बचने के लिए स्कूल वालों ने पोर्टल पर ऑडिट रिपोर्ट अपलोड नहीं कराई थी

ओरिजिन स्कूलों में ऑडिट रिपोर्ट बनवाई है उन्होंने भी इसमें फिर फिर किया है स्कूल ने 15% से भी अधिक फीस बढ़ाई है परंतु किसी को जानकारी नहीं है स्कूल बैग का भजन 2 से 3 गुना तक बढ़ा दिया है जिससे ज्यादा कमाई हो।

50 से अधिक स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट की

जांच करने वाली टीम ने 50 से अधिक स्कूलों में जाकर उनकी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की है और फिर प्रबंधक और शिक्षकों से भी पूछताछ की है इस मामले में कलेक्टर ने दो खुली सनी की है।

यह भी पढिये……….इन 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार देने जा रही हें बड़ा तोहफा जानिये

जिसमें स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को आमने-सामने बैठ कर बातचीत करवाई गई है और जांच के बाद 51 लोगों पर किस दर्ज किया गया है इसमें सोमवार को 20 लोगों को सुबह गिरफ्तार किया गया है नाम जद लोगों में 30 स्कूलों के प्रबंधक पांच पुस्तक विक्रेता 16 पुस्तक प्रशासक शामिल किए गए हैं।

इन स्कूलों ने की अवैध कमाई

  • क्राइस्ट जज स्कूल सालीवाडा (2 करोड़ 67 लाख )
  • लिटिल वर्ल्ड स्कूल (18 करोड़ 29 लाख )
  • स्टांप फील्ड स्कूल ( 4 करोड़ 62 लाख)
  • ज्ञान गंगा स्कूल (4 करोड़ 56 लाख)
  • चैतन्य टेक्नो (4 करोड़ 62 लाख)
  • क्राइस्ट चर्च आई एससी (6 करोड़ 17 लाख)
  • सेंट अलॉय सियस पोलीपाथर( 9 करोड़ 74 लाख)
  • सेंट अलॉयसियस की स्कूल सदर ( 11 करोड़ 40 लाख)
  • क्राइस्ट चर्च डायसियस रिमझा (9 करोड़ 36 लाख)
  • क्राइस्ट चर्च बॉयज (6 करोड़ 90 लाख)

जबलपुर में लगेगा 3 दिन स्कूल यूनिफॉर्म मेला

यूनिफॉर्म जूते स्कूल बैग आदि दिनांक 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक गारमेंट क्लस्टर में लगाया जाएगा पारदर्शिता के उद्देश्य से स्कूल यूनिफॉर्म वेबसाइट में संलग्न व्यापारियों के लिए सभी स्कूलों की यूनिफॉर्म जूते स्कूल बैग आदि के सैंपल का प्रदर्शन दिनांक 16 और 17 जुलाई को गवर्नमेंट क्लस्टर स्थित हाल में किया जाएगा (Jabalpur Big News) यूनिफॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जाएगी।

सभी स्कूल प्रबंधन से अपेक्षित की वह स्कूल यूनिफार्म का सैंपल तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को उपलब्ध कारण सैंपल के साथ कक्षा 12 यूनिफार्म की अनुमानित आवश्यकताओं की जानकारी भी जरूरी है।

यह भी पढिये………PM kisan: सभी किसान भाई ये 3 काम तुरंत करे वरना नही मिलेगी किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त

स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफॉर्म नहीं है तो वह मेला लगने की समय तक उसे स्कूल में यूनिफार्म में आने के लिए ना बोला जाए क्योंकि प्रबंधन द्वारा वाद्य किए जाने की स्थिति में पलक मनमाने दामों पर यूनिफॉर्म खरीदने पर मजबूर होते हैं।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button