जबलपुर कलेक्टर ने 5 निजी स्कूलों की गढ़बड़ी पर की खुली सुनवाई
जबलपुर कलेक्टर ने जॉय सेंट जोसफ सहित (jabalpur collector)पांच निजी स्कूलों की गढ़बड़ी पर खुली सुनवाई देखे खबर
jabalpur collector: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देत है की यह जबलपुर जिला प्रशासन के द्वारा अब यह निजी स्कूलों के खिलाफ मे मनमाने ढंग से फीस भी वसूली तथा और यह किसी भी खास दुकान से यह किताबें और यूनिफार्म को भी खरीदने का दबाब बनाये जाने की प्राप्त यह शिकायतों पर आज ये खुली सुनवाई का एक और दौर संपन्न भी हुआ है ।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई खुली सुनवाई
जी हा और ये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज यह पाँच निजी स्कूलों के संबंध (jabalpur collector)में अब प्राप्त शिकायतों और जाँच में मिली यह अनियमितताओं पर खुली सुनवाई भी की गई।
यह स्कूलों में विजय नगर मे भी स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और यह माउंट लिट्रा जी स्कूल और यह विज्डम वेली स्कूल, स्प्रिंग डे स्कूल और टीएफआरआई स्थित सेंट जोसफ इसमे स्कूल भी शामिल थे। जी हा और यह स्कूलों के बारे में प्राप्त शिकायतों पर यह खुली सुनवाई मे अब कलेक्टर दीपक सक्सेना (collector Deepak Saxena) ने भी की।
और यह अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी इस दौरान मे मौजूद रहीं है। जी हा और ये निजी स्कूलों की प्रबंधन समिति (jabalpur collector)से जुड़े प्रतिनिधि और अभिभावक भी खुली सुनवाई में उपस्थित भी रहे।
यह भी पढिए…………MP के 5 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!नये टैक्स स्लैब से होगा फायदा जानिये
आपको यह जानकारी के लिए बता देते की यह अब कलेक्टर दीपक सक्सेना (collector Deepak Saxena) ने खुली सुनवाई में भी यह अब साफ किया कि ये स्कूल प्रबंधन को अपनी गलतियों को समय रहते सुधार को भी लेना होगा, (jabalpur collector)अन्यथा अब यह उनके पास और भी विकल्प हैं। जी हा और उसे यह पूर्व में ऐसे प्रकरणों में हुई सभी कार्यवाही भी सामने है।
अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दे रहा है
जी हा और यह उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिये कि अब वह प्रशासन को एफआईआर जैसे गंभीर कदम को उठाने पड़े। यह प्रशासन निजी स्कूलों को भी जाँच में पाई (jabalpur collector)गई और इसमे अनियमतताओं पर सभी के सामने अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दे रहा है
इसमे खुली हुए सुनवाई को इसी पारदर्शी प्रक्रिया का भी हिस्सा है। अगर यह निजी स्कूल अपनी गलतियों को स्वीकार कर लेते हैं और यह समय रहते ही उन्हें सुधार भी लेते हैं तो यह छात्रों के साथ-साथ मे अब उनके हित में भी होगा।
जी हा और यह कलेक्टर ने सुनवाई में फीस वृद्धि से लेकर के यह अब कॉपी-किताबों, यूनिफार्म के बारे में इसको प्राप्त शिकायतों एवं जाँच प्रतिवेदन के बिंदुओं पर भी अब पांचों निजी स्कूलों के प्रबंधन से चर्चा (jabalpur collector) को भी किया गया और उनका पक्ष भी सुना।
यह भी पढिए…………एमपी मे शिक्षकों के लिए खुशखबरी…..! अब बिना बीएड शिक्षक भी उच्च पद प्रभार योग्य, देखे आदेश
जिसमे खुली सुनवाई की शुरुआत यह जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जॉच में यह सामने आई कमियों से की गई।और उसके बाद मे बचे हुए चारों निजी स्कूलों की जाँच में भी यह उजागर हुई अनियमिताओं को सामने रखा गया।
यह जानकारी के लिए बता देते है की इसमे अब कलेक्टर ने खुली सुनवाई में पाँचों स्कूलों को नियमों और प्रावधानों के विरुद्ध मे की गई यह फीस की वृद्धि पर दस्तावेजों के सहित यह अब स्पष्टीकरण को(jabalpur collector) भी देने का कहा। जिसमे उन्होंने इन स्कूलों के प्रबंधन को पाठ्यक्रम में भी यह किताबें लागू करने की प्रक्रिया को भी पूछी गई।
और उसमे दीपक सक्सेना (collector Deepak Saxena) ने यह साफ कर दिया कि अब हर साल किताबें बदलना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। और उससे यह स्कूल की छवि पर भी दाग भी लगते हैं, जिससे प्रकाशकों और(jabalpur collector) किताब विक्रेताओं के साथ मे यह साठ-गांठ का संदेह भी पैदा होता है और इससे अभिभावकों का आर्थिक बोझ भी बढ़ता है।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की की यह अब उन्होंने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे यह हर वर्ष की अधिकांश किताबें को बदल दी जाती हैं इसका उल्लेख को करते हुये यह कहा कि(jabalpur collector) अब यह पाठ्यक्रम की चयन समिति के द्वारा अब एक वर्ष किसी किताब को चुना भी जाता है तो इसमे ऐसी क्या खामी आ जाती है
यह भी पढिए…………एमपी मे शिक्षकों के लिए खुशखबरी…..! अब बिना बीएड शिक्षक भी उच्च पद प्रभार योग्य, देखे आदेश
जो की अगले साल ही उसको हटा भी दिया जाता है। जी हा और उसमे अनुचित बताते हुये अब यह कहा कि उससे बेहतर अब ये किताबें बदलने की अपेक्षा भी उस समिति को बदल दिया जाये जो की हर वर्ष नई-नई किताबें के पाठ्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश भी करती है।
जिला समिति को सूचित किये बिनाफीस भी बढ़ाई
यह खुली हुई यह सुनवाई में निजी स्कूलों की जाँच को रखे गये (jabalpur collector)प्रतिवेदन में यह सामने आया कि अब यह पांचों स्कूलों के द्वारा इस नियमों और प्रावधानों के विपरीत मे जाकर के और इसमे जिला समिति को सूचित किये बिना ही या अनुमति को प्राप्त किये बिना ही इसकी फीस भी बढ़ाई गई है।
और उसमे जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा करीब यह अब 25 करोड़ 21 लाख रुपये और यह माउंट लिट्रा स्कूल द्वारा करीब यह अब 3 करोड़ 39 लाख रुपये, और स्प्रिंग डे स्कूल द्वारा करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपये, सेंट जोसफ स्कूल टीएफआईआर द्वारा लगभग 9 करोड़ 41 लाख रुपये तथा विज्डम वेली स्कूल द्वारा लगभग (jabalpur collector)10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर अधिक वसूले भी गये हैं।
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की ये खुली सुनवाई में इन स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट एवं आय-व्यय का भी व्यौरा को रखा गया। और यह कलेक्टर ने अभिभावकों की शिकायतें भी सुनी तथा उनका पक्ष जाना। यह खुली सुनवाई में जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनायिका लाकरा और यह जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी और यह जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा और यह उप संचालक कोष एवं लेखा साकेत जैन (jabalpur collector)भी मौजूद थे।
यह भी पढिए………….पहली बार घिरी मोहन सरकार …..23 हजार पंचायतो मे तालाबंदी,पंच-सरपंचों ने पंचायत मंत्री की नही सुनी बात