Jal Jeevan Mission:केंद्र की रिपोर्ट से खुली मध्य प्रदेश के भ्रष्टाचार की पोल जमीन पर काम जीरो कागज पर पूरा
एक निजी एजेंसी को मध्य प्रदेश के 1271 प्रमाणित गांव के लिए काम की जांच का जवाबदारी सौपी

Jal Jeevan Mission: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां केंद्र की एक रिपोर्ट जल जीवन मिशन की पोल खोल दी है जी हां बताया जा रहा है कि इसमें कई राज्य खुले हैं जिसमें मध्य प्रदेश की जल जीवन मिशन की अनियमितता आने लगी है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि जिस गांव में एक भी नल नहीं लगाया है वहां मिशन के अंतर्गत काम पूरा दिखा दिया गया है बताया जा रहा है कि यहां कई गांव में जहां इस मिशन के अंतर्गत पानी की आपूर्ति की जा रही है वहां पानी पीने का नहीं है।
और मिशन का काम 2024 में पूरा ना होता देखकर के केंद्र ने जुलाई में इसकी जमीनी स्तर पर चार्ज भी की जिसके लिए एक निजी एजेंसी को मध्य प्रदेश के 1271 प्रमाणित गांव के लिए काम की जांच का जवाबदारी सौपी गई जांच के मंत्र 209 गांव में जरूरी मानक पूरे पाए गए हैं। ‘
यह भी पढिए:-7th Pay Commission:अपडेटेड सुन उछल पड़े केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी
जमीनी स्तर पर काम जीरो कागज में पूरा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां 217 गांव में चल मिशन तो लगा दिया है लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और इसमें सबसे खास बात तो यह है कि नव जिलों के तेरा गांव ऐसे हैं जहां कनेक्शन नहीं लगे हैं।
और यहां काम पूरा बताया जा रहा है जिसमें खराब स्थिति अलीराजपुर और सिंगरौली जिले के गांव की है ।
पानी के 390 नमूने घटिया
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 378 गांव के लिए पानी में 390 नमूने घटिया पे हैं और इसमें बैक्टीरिया की मौजूदगी भी पाई गई है।
जिससे मिशन के अंतर्गत काम को पूरा करने के लिए दस्तावेजों की प्राथमिकता पर सवाल उठे हैं और इसमें सबसे खास बात तो यहां है कि सर्वे जुलाई में बारिश के दिनों में किया गया था लेकिन भूजल स्तर बेहतर होता है 19 नवंबर को केंद्र की यह रिपोर्ट में राज्य सरकार को भेजा गया है।
मांगा जवाब
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह केंद्र में रिपोर्ट मिलने के बाद में आप लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी में भी मुख्य अभियंता से जवाब मांगा है जिसमें अपर सचिव शैलेंद्र कुमार जैन ने पत्र लिखकर के यह पूछा है कि यह मामले में कोई कार्यवाही की गई है।
यदि हां तो क्या सर्वेक्षण में थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा जल परीक्षण के लिए जल नमूने में से 48.70 प्रतिशत नमूने जीवाणु संबंधित मापदंडों के अनुप्रयोग पाए गए और 50.80 नमूने रासायनिक मापदंडों के अनुपयुक्त ।
यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana :मोक्षदा ग्यारस के दिन हुई महिलाओ की मोज,खाते में आये 1250 रुपए ,चेक करे