Jansunwai : निजी स्कूलों की शिकायतों पर 10 को जनसुनवाई करेंगे जबलपुर कलेक्टर
जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में शाम 5:00 बजे खुली जनसुनवाई (Jansunwai ) करेंगे ।
Jabalpur News :मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी करने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है प्रशासन की लाख कोशिश करने के बाद भी स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू रहता है हालांकि प्रशासन कार्यवाही स्कूलों पर कार्यवाही भी करता है पर निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते ही हैं ।
चाहे वह फीस वसूली हो या फिर बच्चों के स्कूल सामग्री की बात हो उन्हें किसी का डर नहीं रहता उसे समय पहले जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena ) ने 17 निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही भी की थी इसके बाद कुछ स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था मगर स्कूल संचालक है कि मानते ही नहीं ।
अब जबलपुर कलेक्टर (Collector Deepak Saxena ) को निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने की शिकायतों की जांच और अनियमिताएं फिर भी मिल रही थी जिसको लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना 10 सितंबर के दिन अभिभावकों के साथ जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में शाम 5:00 बजे खुली जनसुनवाई (Jansunwai ) करेंगे और जिन निजी स्कूलों के विरुद्ध कलेक्टर को शिकायत मिली है उन शिकायतों के आधार पर अभिभावकों से भी कलेक्टर दीपक सक्सेना राय लेंगे ।
आदेश के बावजूद भी नहीं की फीस वापस
जबलपुर के निजी स्कूलों में अवैध फीस वसूली के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की थी और स्कूल संचालकों को फीस वापस करने के आदेश भी दिए गए थे मगर प्रबंधन ने अभी तक फीस वापस करने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया अभिभावकों को उम्मीद थी ।
यह भी पढ़िए……Mp sp transfer:भोपाल,इंदौर,ग्वालियर में नए लोकायुक्त नियुक्त
कि कलेक्टर के आदेश के बाद निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस वसूली वापस कर दी जाएगी मगर अभिभावकों को अभी तक फीस वापस नहीं हुई है और स्कूल संचालक फीस वापसी की बात को लेकर ताल रहे हैं ।
10 स्कूलों को दिए थे जिला प्रशासन निर्देश
पूर्व में मामले की जांच के बाद जिला प्रशासन ने 10 स्कूलों को फीस वापसी करने के निर्देश दिए गए थे जिन पर जांच में पाया गया था कि 2018 से लेकर 24 25 तक इन स्कूलों ने 18 करोड़ 38 लाख 77 हजार रुपए की अवैध वसूली अभिभावकों से की गई थी । जो उनको लौटने थी इस पूरी कार्यवाही में जिला प्रशासन की टीम शिक्षा विभाग की टीम और पुलिस द्वारा जांच कर अवैध वसूली का रिकॉर्ड निकला था ।
निजी स्कूलों के खिलाफ जांच जारी है
सेंट गेब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल रांझी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर, नचिकेता हायर सेकेंडरी स्कूल विजयनगर, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल, लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अमखेरा, शास्त्री ब्रिज व अन्य शाखाएं, आदित्य कॉन्वेंट स्कूल गोपालबाग, मार्थोमा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांझी, स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
यह भी पढ़िए……Ladli Behan Yojana 16th Kist: सिर्फ इन महिलाओं के खाते में आएगी 16वीं किस्त की राशि देखें
अशोका हॉल हायर सेकेंडरी स्कूल शिवनगर, , रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर, स्टेम फील्ड स्कूल आनंद कॉलोनी बल्देवबाग व रेयान इंटरनेशनल स्कूल , सेंट्रल एकेडमी स्कूल कंचन विहार विजय नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल नीमखेड़ा, सेंट ऑगस्टीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल लम्हेटाघाट, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel