रिटायरमेंट के दिन मिला प्रमोशन मचा बवाल…जानिये क्या हें मामला
रिटायरमेंट के दिन इतना ही (Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion)नहीं बल्कि प्रमोशन अवकाश और आरक्षण के विवाद के बीच दिया गया है।
Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी पशुपालन तथा डेयरी विभाग में पदोन्नति का अजब गजब सा एक मामला एमपी से सामने आया है जी हां जिसमें यहां नियम को भंग करके संचालक की नियुक्ति की गई और वह भी रिटायरमेंट के दिन इतना ही नहीं बल्कि प्रमोशन अवकाश और आरक्षण के विवाद के बीच दिया गया है।
जिसमें संयुक्त संचालक डॉक्टर आरके मोरिया को रिटायरमेंट के दिन पशुपालन व देरी विभाग के संचालक के पद पर प्रमोशन भी दे दिया गया जिससे आपत्तिजनक शिकायत पर बवाल मचा हुआ (Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion)जी हां यहां पदोन्नति विभाग समिति के आधार पर दे दिया गया जबकि यहां मोरिया को 31 अगस्त को रिटायर होना था।
यह भी पढिए:-सितंबर के तीसरे दिन टूटा सोना आई बड़ी गिरावट जल्दी करिए खरीदी देर ना हो जाए
प्रभारी संचालक डॉक्टर माहिया के दबाव में बैठक को जल्दबाजी से पूरा किया गया और उसमें उच्च ग्रेड पर वेतनमान पाने के लिए प्रमुख सचिव कार्यालय ने स्टाफ ने बड़ी रकम को खर्च की जिसमें (Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion)जल्दबाजी में डॉक्टर पटेल को संचालक बना दिया गया और अभियान नियुक्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रिटायरमेंट के दिन बने पशुपालन और डेयरी विभाग के संचालक
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह संयुक्त संचालक डॉक्टर आरके मोहीया को रिटायरमेंट के दिन संचालक के पद पर प्रमोशन भी दे दिया गया जी हां वही पर शनिवार 31 अगस्त तक कोई और आदेश भी जारी कर दिया गया था जिसमें यह कहा था कि यहां पदोन्नति प्राविधिक है।
यह भी पढिए:-एमपी में एक साथ एक्टिव 3 सिस्टम,इन जिलों में मंडरा रहा खतरा देख खबर
और सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में रेती याचिका क्रमांक 9360/2021 में पारित हुए यह आदेशों के अध्ययन रहेगी जी हां और यहां महिया के रिटायरमेंट होने के बाद में रविवार 1 सितंबर छुट्टी वाले दिन विभागीय संयुक्त संचालक डॉक्टर पटेल को संचालक पशुपालन तथा डेयरी विभाग के(Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion) पद पर पदोन्नति भी प्रमोशन भी दे दिया गया।
छुट्टी वाले दिन प्रमोशन में आरक्षण निरस्त होने पर प्रमोशन पर रोक
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी में साल 2016 से प्रमोशन पर रोक लगा दी गई है और उसके वजह से बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी बिना प्रमोशन हुए ही रिटायरमेंट होने का मामला कोर्ट में विचार अधीन है जी हां और वहीं पर एमपी हाई कोर्ट के द्वारा प्रमोशन में आरक्षण नियम 2002 को निरस्त(Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion) किए जाने के बाद में प्रमोशन बंद हो गए हैं।
यह भी पढिए:-Public Safety Law | मोहन सरकार लागू करने जा रही हें लोक सुरक्षा कानून जानिये क्या हें
इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट भी जा चुकी है लेकिन अब तक की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसमें कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने उच्च पदों पर प्रभाव देने की व्यवस्था को भी लागू कर दिया गया है लेकिन स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकला है और वहीं पर अब इस प्रमोशन के बाद भी कर्मचारी नाराज है और उसी के साथ में इस नियुक्ति पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार पर सीधा निशाना
कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह ने एक सोशल मीडिया पर एक से लिखा हुआ है कि पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर आरके महिया को 21 अगस्त 2024 को रिटायर्ड होना था लेकिन 31 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के वजह से यह नियम के मुताबिक व 30 अगस्त को ही रिटायर्ड करने गए लेकिन विभाग ने उनके(Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion) रिटायरमेंट की तिथि तारीख के अगले दिन सी सेवानिवृत होने के बाद में उन्हें डायरेक्टर पद पर प्रमोशन भी दे दिया और यहां नियमों के अनुसार गलत है, और एमपी का एक अनूठा मामला है।
यह भी पढिए:-Apple Mobile: 12 करोड़ के 1600 मोबाइल चोरी निपट गये थाना प्रभारी सहित एसआई जानिये क्या हें मामला
जिसमें उन्होंने आगे लिखा है कि एक तरफ युवा (Joint Director Dr. RK Mohiya Promotion)नौकरी के लिए परेशान हो रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ सरकार ऐसे आदेश देकर के अपनों को उपकृत करने की कोशिश की कर रही है।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel