Trending

2 गांवों की एक साथ अचानक गायब हुई 6 बालिकाएं से मचा हड़कंप

Khandwa News

खंडवा जिले (Khandwa News)दो गांवों से एक ही दिन में 6 बालिकाओं के अचानक से लापता होने पर यहा बवाल मच गया है।

Mp News:आपको यह खबर की डिटेल्स के लिए बता देते है की यह खंडवा जिले दो गांवों से एक ही दिन में 6 बालिकाओं के अचानक से लापता होने पर यहा हड़कंंप मच गया। जी हा जो की यह मामला बोरगांव खुर्द और बावड़ि‍यां गिट्टी खदान का है।जी हा और यह बोरगांव खुर्द से चार बालिकाएं के लापता हुईं तो दूसरे गांव से दो (Khandwa News)बालिकाएं भी नहीं मिलीं है।

यह भी पढिए…धार्मिक आयोजनों को लेकर मोहन सरकार ने कलेक्टर-एसपी को दिए ये सक्त निर्देश

यह जानकारी के लिए आपको बता देते है की यह मामले में सुखद तो बात यह रही कि यह 6 घंटे के बाद मे यह बोरगांव खुर्द से लापता हुई चार बालिकाएं इंदौर से मिल गईं। जी हा और वही बोरगांव खुर्द की लड़कियों के बारे में जांच को भी कीया जा रही है जिसमे बावड़ि‍यां गिट्टी खदान की दोनों लड़कियां (Khandwa News)अपने घर पहुंच गईं।

जिसमे पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह शहर के निकट बोरगांव खुर्द अथवा छोटे बोरगांव से गुरुवार को चार बालिकाएं अचानक से लापता हो गईं। और वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। तो वह एक साथ गांव की चार बालिकाएं लापता होने से गांव में हड़कंप (Khandwa News) भी मच गया।

यह घटना की सूचना मिलने पर यह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तुरंत ही टीम का गठन कर बच्चियों की तलाश को शुरू कर दिया गया। और यह एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भी गांव मे पहुंचकर के जांच पड़ताल को शुरू कर दिया, जिसके दौरान बालिकाओं के एक बस में बैठकर के इंदौर जाने की जानकारी प्राप्त (Khandwa News)हुई।

जिसके बाद मे यह तुरंत ही इंदौर पुलिस से संपर्क कर के बालिकाओं की तलाश को भी शुरू कर दिया और यह पुलिस की सजगता से उन्हें इंदौर में सकुशल तलाश लिया गया। जी हा इसमे पुलिस के द्वारा तत्परता से की गई यह कार्रवाई पर ग्रामीणों ने आभार भी व्यक्त किया है।

यह भी पढिए….ओ मोदी जी…..महिला ने कहीं अपने मन की बात वीडियो वायरल देखिए..सीधे मोदी जी से अपील

जिसमे बालिकाओं का सुराग मिलते ही खंडवा से पुलिस टीम तुरंत ही इंदौर के लिए रवाना भी हो गई। यह बालिका इंदौर किस कारण से गई थी इसकी जानकारी का अभी तक के (Khandwa News) कोई भी खुलासा नहीं हो सका है।

जिसमे यह बाद में यह पता चला कि दो बालिकाएं भी बकरियां चराने गई थीं। और उसमे बालिकाएं के लापता होने से इस गांव में हड़कंप भी मच गया था। जिसमे दोनों गांव में स्वजन और ग्रामीण तलाश में भटकते रहे। और यह बच्चिया 6 और 7 साल उम्र की दोनों लड़कियों ने बताया कि अपनी सहेली के घर पर (Khandwa News)चली गई थी।

यह खबर की जानकारी मे बताया है कि यह लड़कियों के पास ना तो मोबाइल था और न ही इंदौर में कोई उनके रिश्तेदार है। जी हा और यह गांव से रवाना होने के पहले उनके द्वारा बैंक से 400 रुपये निकालने की जानकारी भी मिली है। जिसमे बालिकाएं इंदौर किस कारण से गई इसका कोई भी अभी तक के (Khandwa News) खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढिए….Weather Alert 2024 : एमपी की दहाड़ लाई बाढ़! मध्य प्रदेश में होगी लगातार तूफ़ानी बारिश, मौसम विभाग का हाई अलर्ट

जी हा और यह इंदौर में उनके साथ तीन इमली चौराहे पर पिंकू नाम का युवक भी था। जिसमे यह दोनों गांव से लापता (Khandwa News)हुई छह बालिकाएं के लौटने से स्वजन और ग्रामीणों को बड़ी राहत भी मिली है।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News

My name is Yogita. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button