Khargone Accident: सफाई कर्मचारियों से भरे वाहन ने खाई पलटी कर्मचारी हुए हादसे के शिकार
खरगोन के टेमला रोड पर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों से भरा वाहन पलट गया

Khargone Accident: सफाई कर्मचारियों से भारी वाहन ने खाई पलटी कर्मचारी हुए हादसे के शिकार आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि खरगोन के टेमला रोड पर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों से भरा वाहन पलट गया।
जी हां बताया जा रहा है कि उसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और 12 को घायल हो गए सभी कर्मचारी खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार के ग्रह ग्राम टेमला में कथा स्थल की सफाई करने जा रहे थे।
जी हां बताया जा रहा है कि हादसे के बाद में जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है यहां जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह 9:15 पर टेमला रोड पर वहां और नियंत्रित होकर के पलट गया।
हादसे में 26 वर्षी राजेश पुत्र राजू निवासी मुगलवाड़ा रहीमपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं और यह चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है।
सफाई करने जा रहे थे कर्मचारी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की सफाई कर्मचारी संघ के संजय करोसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सभी कर्मचारी मल्टी की सफाई करने जा रहे थे उसके बाद में खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार के ग्राम टेमला में 5 में से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी में सफाई करने जा रहे थे।
वहां नियंत्रित होने से हादसा हो गया घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है हादसे के कारण की जांच नहीं पता हो रही है।