Mp News:लिंग परिवर्तन कर दुर्गेश से शबनम बने किन्नर की अजीब दास्तां जानिये क्या मामला

पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और मिडिया पर बयान देते हुए “दुर्गेश से शबनम” बनी किन्नर ने अपनी दासतां बयां (Kinnar Kee Ajeeb Daastaan ) की है

Mp News रीवा शहर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां पर रहने वालीं एक किन्नर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने खुद के साथ हो रहें अन्याय के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और मिडिया पर बयान देते हुए “दुर्गेश से शबनम” बनी किन्नर ने अपनी दासतां बयां की है.

एसपी कार्यालय पहुंची किन्नर दुर्गेश उर्फ शबनम ने बताया की 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से दिल्ली में अपना लिंग परिर्वतन करवाया था. इसके बाद वह अपनें किन्नर साथियों के साथ रीवा आकर रहने लगीं. अब वहीं किन्नर साथी शबनम को धर्म परिवर्तन करवाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे है,

धर्म परिर्वतन करने की धमकी

दरअसल दुर्गेश से शबनम बनी किन्नर (Kinnar) मैहर जिले के घुनवारा गांव की रहने वाली हें पिछले कुछ 4 साल पहले तक वह गांव में अपने परिवार  के साथ रहकर मजदूरी का काम करके अपना जीवन बसर करती थी शबनम ने बताया की उसके बाद वह रीवा की रहने वाली शाहिबा किन्नर और शहजादे किन्नर ने गांव की ही रहने वाले लवली किन्नर के मध्यम से मुझे रीवा बुलवाया गया था

फिर  शाहीबा ने दुर्गेश को दिल्ली में सर्जरी करवाकर उसका लिंग परिर्वतन करवाने की सलाह दी शबनम उसके  झांसे में आ गई और अपनी सर्जरी कराने उनके साथ दिल्ली चली गई और सर्जरी करवाकर वह दुर्गेश से वह शबनम बन गई

शबनम ने बताया कि जब वह सर्जरी करवाकर वापस रीवा आई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तराहटी मोहल्ले में किन्नर समाज के साथ रहने लगीं उसके बाद  करीब 4 वर्षों तक वह किन्नर (Kinnar) समाज के साथ रही उन्होंने उसे ढेर सारा प्यार दिया और अपने साथ रक्खा उसी दौरान शबनम ने अपने पेशे से धन राशी भी एकत्रित कर ली

धर्म परिर्वतन के लिए दबाव

Kinnar Kee Ajeeb Daastaan शबनम का आरोप है की उसके किन्नर साथी अब उसपर धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे अपने ही किन्नर साथियो से परेशान होकर शबनम बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराये  का मकान लेकर अलग रहने लगीं

लेकिन उसके साथियो ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके घर जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे. लेकिन शबनम बार बार धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के खिलाफ रही और उसने अपने साथियों से साफ इनकार कर दिया की वह हिन्दू धर्म से है और हिंदू ही रहेंगी. 

किन्नर साथियों लूटने का आरोप (Kinnar Kee Ajeeb Daastaan )

शबनम का कहना है की पिछले एक माह से किन्नर (Kinnar) शहजादा और साहिबा धर्म परिर्वतन करने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे है. आज किन्नर (Kinnar)  समाज की मुखिया बड़ी मां और किन्नर समाज के ही अन्य साथी शबनम के घर पहुंचे थे

यह भी पढ़ लो ……इस योजना में पशुपालन के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन जानिये कैसे करे आवेदन

जिसके बाद शबनम ने उनसे मिन्नते की शबनम ने कहा की उसके साथ गलत हो रहा है उसी दौरान किन्नर शहजादा और साहिबा उसके कमरे में गए और सारा समान इधर उधर फेंक दिया इसके बाद बैग में रखे 3 लाख रूपए निकाल लिए और मोबाईल फोन भी छीन लिया साथ ही शबनम के चेहरे में ब्लेड मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद किसी कदर अपनी जान बचाकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.

न्याय की गुहार

एसपी कार्यालय पहुंची शबनम का कहना है की उसकी जान को खतरा है उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है की उसका कहना हें की अब उसकी जिंदगी अब खराब हो चुकी है उसके पास पैसा कमाने का मात्र एक ही जरिया बचा है जो उसका पेशा है शबनम का कहना है की बार बार धर्म परिर्वतन करके मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मुझे धमकी दी जा रही है लेकिन मै हिन्दू धर्म से हूं और हिन्दू ही रहूंगी

बजरंग दल ने जताया विरोध

वहीं मामले की खबर लगते ही बजरंग दल के पदाधिकारी भी एसपी कार्यालय पहुंचे और किन्नर शबनम के साथ हो  रहे अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है की अगर शबनम के साथ अन्याय हुआ तो वह उसका कड़ा विरोध करेगें वह और हरगिज शबनम का धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे वह हिन्दू है और हिन्दू ही रहेंगी.

एडिशनल एसपी ने कहा जांच के बाद होगी कर्रवाई

पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है की मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है मामले के जांच कराई जाएगी. अगर कोइ दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ लो ……Monsoon:मध्य प्रदेश में कब होगी बारिश जानिये मौसम का ताज़ा हाल

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button