कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बिगड़े बोल उन्ही पर पड़ रहे भारी थाने में हुई शिकायत
प्रेमानंद महाराज जी सहित अन्य संत हुए कुबरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham ) के पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के द्वारा कथा के दौरान बोले गए बयान को लेकर अब उनकी मुसीबतें कम होती नहीं नजर आ रही हैं पहले ही से ही उनका विवाद प्रेमानंद महाराज जी से चल रहा है जो अभी तक सलाह नहीं हो पाई है
और एक और मामला सामने आ गया है जहां पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयानों को लेकर उनके खिलाफ उज्जैन में जीवाजी गंज के थाने में शिकायती आवेदन देकर फिर दर्ज करने की मांग की जा रही है
क्या है मामला
आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने कथा के दौरान कहा था कि राधा जी बरसाने की रहने वाली नहीं है बरसाना तो राधा रानी के पिता बृजभानु जी की कचहरी थी जहां वह एक वर्ष में एक बार जाती थी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राधा रानी का विवाह है किसी अन्यघोष के साथ हुआ था
यह बात बोलते ही पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उनके इस बयान पर प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) जी ने काफी नाराज की जताई और उन्होंने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा को जमकर फटकार भी लगाई थी
प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) जी ने प्रदीप मिश्रा के के वायरल वीडियो का जवाब देते हुए कहा था कि एक भागवत प्रवक्ता लाडली झुके बारे में बोल रहा है लाडली जू के बारे में बीना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं संत प्रेमानंद महाराज गुस्से में प्रदीप मिश्रा से कहते हैं कि तुझे नरक से भी कोई नहीं बचा सकता तुम्हें शर्म आनी चाहिए यानी इन्हीं का यश खाकर जीते हो और तुम ऐसी बात करते हो
तुलसीदास जी को गंवार बोला
पूरे मामले के बाद संत समाज पंडित प्रदीप मिश्रा से नाराज हो गया था और फिर एक और वीडियो पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने तुलसीदास जी को गवार का दिया राधा रानी जी के बारे में वायरल वीडियो का मामला अभी शांति नहीं हुआ था
कि पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें कथा के दौरान श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) जी को गंवार का दिया इस बात को लेकर संत समाज ने कड़ी आपत्ति की और श्री मोन तीर्थ गंगा घाट उज्जैन के पीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर सुमनानंद गिरि जी महाराज (Swami Doctor Sumnananda Giri Maharaj) जी ने उनके इस बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उज्जैन में थाना प्रभारी जीवाजीगंज को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है
शिकायत में कहा गया है कि कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयान से मेरी नितांत निजी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है अतः उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जाए वस्तुत पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बयान के माध्यम से श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी को गंवार कहा है
इससे मैं अत्यंत व्यथित और अवसाद में हूं कुबरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के पंडित प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तुलसीदास जी को गंवार कहते हुए नजर आ रहे हैं प्रदीप मिश्रा प्रदीप मिश्रा के बयान में कहा गया है कि हमको कुछ नहीं आता हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं
पीठाधीश्वर ने आगे लिखा है कि प्रदीप मिश्रा जी अपने आप को गंवार माने तो ठीक है यह बात समझ में आती है लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना शोभा नहीं देता और गोस्वामी तुलसीदास जी मेरे परम आराध्य आराध्य हैं
Monsoon 2024 : मध्य प्रदेश 49 जिलों पहुचा मानसून (Monsoon) इन जिलो में भयंकर बारिस का अलर्ट
प्रदीप मिश्रा जी ने वैचारिक आस्था की हत्या की है कृपया प्रदीप मिश्रा जी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा विवश होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी बरहाल जो भी हो अब पूरे मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ संत समाज भी सामने खड़ा हुआ नजर आ रहा है