लाडली बहना योजना में जिसकी 15वीं किस्त नहीं आई वह ऐसे जाने वजह
लाडली बहनाओं को (Ladli Behna Scheme 15th installment)तोहफे के रूप में 250 रुपए का शगुन देते हुए यह किस्त की रकम को 1500 रुपए दी।
Ladli Behna Scheme :जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी में एक बहुत ही खास महिलाओं के लिए स्कीम को शिवराज सरकार के कार्यकाल से चलाया जा रहा है और यह यथावत मोहन सरकार भी चल रही है जी स्कीम का नाम जी स्कीम की बात कर रहे हैं।वह इसकी महिलाओं की लाडली बहन स्कीम है जी हां यह इसकी (Ladli Behna Scheme 15th installment)शुरुआत ₹1000 से शुरू की गई थी जिसमें यह पिछले वर्ष शिवराज सरकार अपनी लाडली बहनाओं को तोहफे के रूप में 250 रुपए का शगुन देते हुए यह किस्त की रकम को 250 रुपए कर दिया गया था।
यह भी पढिए……..MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 21आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखें सूची
जिसके जिसके बाद में यहां आज तक के 1250 रुपए की रकम महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है लेकिन यह मोहन सरकार ने रक्षाबंधन का उपहार देते हुए महिलाओं को 1250 रुपए के साथ में ₹250 का अतिरिक्त में शगुन दिया गया है
जी हां यहां शगुन की रकम सभी महिलाओं (Ladli Behna Scheme 15th installment)के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है। लेकिन यदि किसी कारणवश आपके अकाउंट में यहां पैसा नहीं आया है तो आपको उसके लिए यह खबर लास्ट तक देखना है।
जाने क्या है लाडली बहन स्कीम
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह लाडली बहन स्कीम (Ladli Behna Scheme ) को सरकार के द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चलाई जा रही है। जी हां यह स्कीम को चलाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आना और वह अपने रोज दिनचर्या का खर्च कर सके जी हां यह (Ladli Behna Scheme 15th installment)स्कीम में सरकार हर महीने की 10 तारीख को यह किस्त की रकम महिलाओं के अकाउंट में जमा कर देती है।
वैसे ही इस बार मोहन सरकार ने सिंगल क्लिक से ₹1500 की रकम को महिलाओं के खाते में जमा कर दिया गया है यह फायदा मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को मिला है।
जाने क्या था रक्षाबंधन का शगुन
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मोहन सरकार के द्वारा इस साल बहनाओं को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपए की रकम को दिया गया है। जी हां यह रक्षाबंधन (Ladli Behna Scheme 15th installment)का उत्सव और सावन कार्यक्रम के बाद में बीजेपी सरकार द्वारा घोषित लाडली बहनाओं की 15वीं किस्त को भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढिए……………… एमपी में देर रात बदले 26 IAS देखे पूरी अंतर्कथा जाने तबादले के पीछे क्या हैं समीकरण
जी हां लाडली बहनों के खाते में1897करोड रुपए डाले गए हैं इसमें मोहन सरकार ने बताया है कि विधानसभा चुनाव के बाद में हमारे विरोधी कहते थे की लाडली बहन चुनाव के बाद में बंद हो जाएगी यह स्कीम आज भी जारी है। जिससे उनके मुंह पर तमाचा है
यह इसकी महिलाओं (Ladli Behna Scheme 15th installment)की बंद नहीं होगी 10 अगस्त दोपहर को 12:00 बजे एक साथ 25000 स्थान पर सिंगल क्लिक के द्वारा ₹1500 की रकम को लाडली बहनों के खाते में डाले गए।जिसमें से 250 रुपए सीएम की तरफ से रक्षाबंधन का गिफ्ट था और 1250 रुपए लाडली बहन योजना की मासिक किस्त है।
टीकमगढ़ में सीएम ने घुमाई लाठियां
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि शनिवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव टीकमगढ़ में लाडली बहन उपहार और आभार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जी हां (Ladli Behna Scheme 15th installment)और उसे दौरान लाठियां भी घुमाई गई यह बहनों ने मुख्यमंत्री को 30 फीट की राखी बांधी जहां पर मोहन यादव ने कन्या पूजन किया और छोटी बच्चियों को झूला भी झुलाया गया।
शिवपुरी में सीएम ने किया जनसभा को संबोधित
आपको संबोधित करते हुए यह कहा कि भाई और बहन के बीच का रिश्ता बहुत ही अटूट है ऐसा लगता है जैसे कि आज ही रखी बन गई हो लाडली बहनाओं के खाते में 250 रुपए के साथ में रक्षाबंधन का 250 रुपए अतिरिक्त गिफ्ट दिया गया। जिससे हमारी सरकार के इस फैसले से पूरे प्रदेश का माहौल भी (Ladli Behna Scheme 15th installment)बदल गया विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया गया था।
यह भी पढिए…………..अब लाडले भाईयों के लिए भी योजना लेकर आ रहे हें CM मोहन यादव जानिए
जिसमें उज्ज्वला योजना महिलाओं के नाम के सिंगल कनेक्शन के लिए 250 रुपए आज ही डाली गई है यह 15 अगस्त पर 4 दिन एक तिरंगा अभियान चलाएगी शिवपुरी जिले (Ladli Behna Scheme 15th installment)की सभी मांगों को मंजूर किया जाएगा और इस दौरान कम मोहन यादव ने मानपुर इलाके में हुए नव हादसे से वाली जगह पर नदी पर पुल वीरपुर और करहल को नगर पंचायत बनाने विजयपुर क्षेत्र में बिजली सब स्टेशन और छिम छिमा हनुमान मंदिर के लिए एक करोड रुपए देने का ऐलान भी कर दिया है।
जिन बहनों की नहीं आई रकम करें ऐसे चेक
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं की सबसे पहले लाडली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद में आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- जिसमें आवेदन तथा भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें ।
यह भी पढिए……………..mp CEO transferred: 7 जिलों के सीईओ के तबादले देखें सूची
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें (Ladli Behna Scheme 15th installment)अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और समग्र आईडी को दर्ज करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करके आप अपने किस्त की स्थिति को देख सकते हैं।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel