पटवारी को 15000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा
पटवारी सचिन यादव पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने (Lokayukta Bhopal) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी
Mp Big News:मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी काम नहीं हो रही है लगातार रिश्वत के मामले बढ़ रहे हैं और लोकायुक्त पुलिस भी लगातार इन रिश्वतखोरों पर शिकंजा भी कश्ती है मगर इसके बावजूद भी रिश्वतखोरी लेने से अधिकारी कर्मचारी नहीं चूक रहे हैं हाल ही में एक मामला आया है जहां पर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 15000 की रिश्वत लेते पड़ा है
मध्य प्रदेश की सीहोर जिले के बुधनी में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रेहटी तहसील में₹15000 लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया है और पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बिगड़े बोल उन्ही पर पड़ रहे भारी थाने में हुई शिकायत
जानकारी के अनुसार आवेदक अधिवक्ता और किसान ने लोकायुक्त भोपाल (Lokayukta Bhopal ) के एसपी मनु व्यास जी को शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी खेती की एक एकड़ 20 डेसीमल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है और जिनकी रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्यवाही के लिए वह तहसीलदार रेहटी से करवा चुके हैं
जमीन के बटान सीमांकन और खसरा अपडेट करने के मांगे थे पैसे
और इस जमीन के बटान सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए किसान प्रभारी पटवारी सचिव यादव जी के पास गए थे परंतु उन्होंने कहा कि वह ₹25000 में यह काम करेंगे तो शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल (Lokayukta Bhopal ) में जाकर कर दी
Monsoon 2024 : मध्य प्रदेश 49 जिलों पहुचा मानसून (Monsoon) इन जिलो में भयंकर बारिस का अलर्ट
फिर उसके बाद बुधवार को इस शिकायत की कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त(Lokayukta Bhopal ) की टीम ने₹15000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है
जैसे ही यह रिश्वत की पैसे आरोपी ने तहसील कार्यालय रेहटी मैं अपने कार्यालय के सामने परिसर में जिससे पटवारी ने रिश्वत ली थी उससे वह रिश्वत की राशि जैसे ही लेते हैं और इतने में शिकायत कर्ता ने लोकायुक्त की टीम को इशारा किया
वहां पर लोकायुक्त (Lokayukta Bhopal ) की अधिकारियों ने पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा और पटवारी के हाथ डलवाए जाने पर उसके हाथ लाल हो गए और इस लोकायुक्त की थी मैं डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षण रजनी तिवारी , प्र . आर रामदास कुर्मी ,आर मनमोहन साहू ,हेमंत ठाकुर , और हिम्मत सिंह यह सभी अधिकारी वहां पर उपस्थित थे जब पटवारी शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था
दसवीं और कक्षा 12वीं के सप्लीमेंट्री का परीक्षा परिणाम यहाँ से देखे Direct Link