Lokyukta Sagar : लोकयुक्त की बड़ी कार्यवाही, पटवारी को 10,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा 

पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है बताया गया है कि पटवारी ने जमीन संबंधी काम के लिए रिश्वत मांगी थी।

  •  यह मामला मोहनगढ़ तहसील के  मझगवां गांव का है
  • सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
  • पटवारी को 10,000 की रिसवत लेते हुए पकड़ा।

Lokyukta Sagar : मध्य प्रदेश में रिश्वत लेते अधिकारियों का मामला समाप्त ही नहीं हो रहा है। दिन पर दिन रिश्वत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।और रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहे हैं।आज ही टीकमगढ़ जिले का एक मामला सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। और पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है बताया गया है कि पटवारी ने जमीन संबंधी काम के लिए रिश्वत मांगी थी।

यह मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगवां गांव का है सूत्रों के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले किस से रिश्वत मांगी गई थी। हल्का पटवारी संजू रैकवार ने जमीन पति नाम नामांतरण के लिए घूस मांगी थी। इसकी शिकायत किस ने लोकायुक्त पुलिस सागर से की और लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच करते हुए कार्यवाही की है।

Lokyukta Sagar
Lokyukta Sagar

यह भी पढ़ें:-MP Formar News : किसानों की फसलों को लेकर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान ,दिए सुझाव

पटवारी  को रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जब इसकी जांच की तो यह शिकायत सही पाई गई। सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत मझगवां में पहुंची। हल्का पटवारी संजू रैकवार को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया अभी इस मामले की कार्यवाही जारी है लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की है अब इसकी आगे की कार्यवाही की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Lokayukta Jabalpur : 20,000 की मांग करते हुए , सचिव को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *