MP मे ऐसे बिल्डरों की खैर नहीं……! सरकार करेगी लाइसेंस को सस्पेंड देखे पूरी खबर
बिल्डरों और कॉलोनाइजरों (Madhya Pradesh Illegal Colonies)के लाइसेंस को भी अब सस्पेंड किये जाएंगे कैलाश विजयवर्गीय का सख्ती का ऐलान
Mohan Govt Suspend Builder License आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अब यह मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनी बनाने वाले सभी बिल्डरों की खैर नहीं जी हा और इसपर एक बड़ी कड़ी कार्रवाई को भी अब की जाएगी, जी हा और यह लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ मे अब यह एक एफआईआर जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।
Madhya Pradesh Illegal Coloniesयह कैलाश विजयवर्गीय अब बडे एक्शन मोड मे दिखे है जिसमे यह कहा की अब अवैध कॉलोनियों से संंबंधित जो भी नियम को राज्य शासन के द्वारा यह बनाए हैं अब उन्हें एक सख्ती के साथ मे लागू भी किया जाएगा और यह शुक्रवार को नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्तों और महापौर की बैठक ली थी और यह अवैध कॉलोनियों को लेकर (Madhya Pradesh Illegal Colonies)के यह सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी है
यह भी पढिए……..Monsoon:मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज बारिश का रेड अलर्ट 34 जिलों में होगी बारिश
बिल्डर,कॉलोनाइजर का लाइसेंस होगा सस्पेंड
ययहा जानकारी के लिए बता देते है की यह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Madhya Pradesh Illegal Colonies)ने बैठक में भी यह स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रदेश में कहीं भी कॉलोनी बन रही है तो यह बगैर नियम कायदे के इसे बनाने वाले बिल्डरों और कॉलोनाइजरों के लाइसेंस को भी अब सस्पेंड किये जाएंगे
जी हा और यह अवैध कॉलोनी के नियमानुसार मे यह कड़ी कार्रवाई को करते हुए यह एफआईआर को भी दर्ज करवाई जाएगी, जी हा औ यह उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी मॉनिटरिंग टीम (Madhya Pradesh Illegal Colonies)भी बनाई जाएगी जी हा और यह ऐसी कॉलोनी पर निगरानी भी रखेगी
‘अवैध कॉलोनी में लोग क्यों बनाते हैं घर’
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह कैलाश विजयवर्गीय का लोगों से यह कहना है कि वह ऐसी कॉलोनियों में घर या प्लॉट को खरीदने से बचें जी हा और यह जहां भी बिल्डर ने कोई सुविधा को नहीं दी है, और यह लोगों को कॉलोनी की परमिशन के बारे में भी यह जानकारी को लेना चाहिए। जी हा जिसमे (Madhya Pradesh Illegal Colonies)यह बगैर सुविधा वाली सभी कॉलोनी में लोग घर क्यों बनाते हैं।
जी हा और यह ऐसी कॉलोनी में फिर भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए यह परेशान भी होते हैं। और यह बिल्डर सरकार के साथ मे यह लोगों को भी चूना लगाते हैं, जिसमे ऐसे बिल्डरों के खिलाफ मे यह शासन सख्ती से भी निपटेगा वहीं लोग भी अब सतर्क रहें और अवैध कॉलोनियों में घर नहीं बनाएं।
यह भी पढिए…….अब कर्मचारी होंगे परमानेंट! सरकार ने दिया नियमितीकरण का तोहफा मिलेगी हर सुविधा आदेश जारी
अवैध कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार
आपको इसकी जानकारी के लिए राजधानी सहित यह हर(Madhya Pradesh Illegal Colonies) जिले में एक-दो नहीं कई अवैध कॉलोनियां भी बनी हुईं हैं, जी हा और ये बिल्डर ने कॉलोनी काटी और प्लॉट बेच दिए। जी हा और ये कुछ समय के बाद मे यह अब लोगों ने मकान बनाना शुरू कर दिए और धीरे-धीरे बगैर भी यह सुविधाओं के ही लोगों ने वहां भी रहना शुरू कर दिया।
जी हा और उसके बाद मे यह लोग भी कॉलोनी में बिजली,पानी,सड़क,स्ट्रीट लाइट,पार्क जैसी सभी सुविधाओं की भी मांग करने लगते हैं और यह शासन और प्रशासन के लिए परेशानी (Madhya Pradesh Illegal Colonies)होती है। जी हा और ये सभी सुविधाएं यह कॉलोनी बनाने के पहले बिल्डर या कॉलोनाइजर को उपलब्ध कराना है
जिसमे वह अपना मुनाफा को कमाकर क्व यह ऐसी ही किसी दूसरी कॉलोनी बनाने में लग जाता है, जी हा और ये जब लोगों को परेशानी मे यह होती है तो इसमे अब सरकार पर भी यह दबाव बनाते हैं जी हा और ये राजधानी के आसपास मे यह ऐसी कई अवैध कॉलोनियां भी हैं
यह भी पढिए……….एमपी मे शिक्षकों के लिए खुशखबरी…..! अब बिना बीएड शिक्षक भी उच्च पद प्रभार योग्य, देखे आदेश
एमपी सरकार ला सकती है नया कानून
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह विधानसभा(Madhya Pradesh Illegal Colonies) में प्रश्नकाल के दौरान मे यह भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी अब अवैध कॉलोनियों में सुविधाओं को लेकर के सवाल को उठाया था और उसपर यह अब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी को देते हुए कहा था
कि अब अवैध कॉलोनियों को वैध नहीं किया जा रहा है बल्कि यह अब अवैध कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिल सके। जिसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं, की यह सरकार की(Madhya Pradesh Illegal Colonies) कोशिश है कि अब यह प्रदेश में अवैध कॉलोनियां विकसित न हो लेकिन प्रदेश में एक नेक्सस को कम कर रहा है।
यह भी पढिए……मध्य प्रदेश में 14000 बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी।
जी हा प्रदेश के बड़े शहरों में अवैध कॉलोनी एक बड़ी समस्या है, जी हा और यह मुख्यमंत्री भी इसको लेकर के अब गंभीर हैं जिसमे यह उन्होंने इस संबंध में कड़े नियम को भी बनाने के लिए (Madhya Pradesh Illegal Colonies)कहा है. और उसके लिए यह जल्द नया कानून को भी लाया जा सकता है