Madhya Pradesh News: पुलिस वालों को मसाज करने का शौक पड़ गया भारी हो गया चौंकाने वाला घटनाक्रम और फिर हो गई कार्रवाई

इस दौरान जेल के प्रहरी कैदी को अकेला छोड़कर मसाज पार्लर में अपनी मसाज करने मसाज करने के आनंद में वह इस कदर मशगूल हो गए की उन्होंने कैदी को बगैर निगरानी में ही छोड़ दिया।

( MP Big News ) :

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के दो पुलिसकर्मियों को अपनी थकान मिटाने मसाज पार्लर में मसाज करना भारी पड़ गया यह दिलचस्प मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सामने आया है जहां पर इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते एक कैदी जेल ले जाने से पहले ही फरार हो गया पूरा मामला इस प्रकार है

यह था पूरा घटनाक्रम

यह घटना उसे समय हुई जब रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मी एक कैदी रोहित शर्मा को जेल भेजने के लिए लेकर जा रहे थे लेकिन जैसे ही रेलवे स्टेशन के स्थित मसाज पार्लर पहुंचे और फिर क्या था उनको लगा कि थकान हो रही है क्यों ना मसाज कर ली जाए।

इस दौरान जेल के प्रहरी कैदी को अकेला छोड़कर मसाज पार्लर में अपनी मसाज करने मसाज करने के आनंद में वह इस कदर मशगूल हो गए की उन्होंने कैदी को बगैर निगरानी में ही छोड़ दिया और फिर कैदी भी मौका देखकर उन दोनों को चकमा देकर वहां से रफू चक्कर हो गया फिर क्या था हड़कंप मच गया और जैसे ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी घटना स्थल पर पहुंचकर सभी ने जांच की मगर कैदी तब तक फरार हो चुका था ।

जेल प्रहरी हुए निलंबित

मसाज का आनंद लेते हुए प्रहरियों को इतना भारी पड़ गया कि उनकी इस लापरवाही के चलते रतलाम के खाचरोद थाना में दोनों जय प्रहरियों और फरार कैदी रोहित शर्मा के खिलाफ अपराध भी पंजीबद किया गया है और रतलाम पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों जेल प्रहरियों को भी तत्काल निलंबित कर दिया।

शातिर अपराधी है रोहित शर्मा

जानकारी के अनुसार कैदी रोहित शर्मा एक साथ अपराधी है जो पहले कई अपराधों में संलिप्प्ट रहा है उसके ऊपर विभिन्न मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया था और जेल में वह बंद था फरार होने के बाद उसकी तलाश में पुलिस जुटी है । इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापे मार कार्यवाही भी की जा रही है हालांकि अब सवाल उठता है कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण एक अपराधी जेल से बाहर जाने का मौका मिला और फरार हो गया।

Bhopal Lokayouct Action : धमकी देकर यह ASI मांग रहा था 10,000 की रिश्वत, फिर क्या हुआ जानिए पूरा मामला

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *