Maha Kumbh Fairs 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी जाने ट्रेन रूट और ठहराव
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मेल को ध्यान में रखते हुए यह यात्रियों के सुविधा के लिए सबसे जरूरी कदम

Maha Kumbh Fairs 2025: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए रेलवे श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए मध्य प्रदेश से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी है जी हां बताया जा रहा है कि जिससे वह सुगम और सुरक्षित यात्रा का मौका मिलेगा।
यह बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मेल को ध्यान में रखते हुए यह यात्रियों के सुविधा के लिए सबसे जरूरी कदम उठाया गया है ।
बताया जा रहा है कि या 12 सालों के बाद में होने वाले महाकुंभ में भारी श्रद्धालु की भीड़ शामिल होती है और उनको सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा देने के लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन की शुरुआत को कर दिया गया है।
रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 06603 06604 बीना कटनी मुड़वारा महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन को 14 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक की संचालित किया जाएगा।
बीना कटनी मुंडवारा ट्रेन की डिटेल
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की गाड़ी नंबर 06603 बीना कटनी मुड़वारा महाकुंभ मेला मेमो ट्रेन बीना स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से शुरू होगी और यह ट्रेन हर दिन दोपहर 2:00 बजे बीना स्टेशन से निकलेगी तथा दूसरे रास्ते दूसरे स्टेशनों से होते हुए 8:10 बजे कटनी मुंडवारा स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
कटनी से प्रयागराज के लिए यात्री दूसरी ट्रेन या बस ले सकते हैं और आसानी से पहुंच सकते हैं वही यहां गाड़ी नंबर 060 4 कटनी मुंडवारा बिना महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन भी 14 जनवरी 2025 व 28 फरवरी 2025 तक की संचालित रहेगी।
जो कि यह हर दिन 9:00 बजे कटनी मुड़वारा से निकलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे बीना स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
जाने ट्रेन रूट और ठहराव
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कई स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें बिना मालखेड़ी बघौरा खुरई समरी गेरुआ खेड़ा इशारवाड़ा नरयावली सागर मकरोनिया लिधौरा खुर्दा गिरवर गणेशगंज पथरिया असलाना दमोह करिया भदौली बांदकपुर घटेरा सागोनी सलैया और दूसरे स्टेशन भी इसमें शामिल हो गए।
यात्रियों को दिए सलाह
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यहां अनुरोध किया है कि वह किसी भी प्रकार की सुविधा से बचने के लिए गाड़ी और सही जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जाएं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढिए:-CG Awas Yojna 2025 : छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों के लिए बड़ा तोहफा , मिलेंगी 3 लाख 3 हजार 384 घरों की सौगात