महाकाल बाबा के दर्शन होंगे आसान , तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं पर लगी मोहर, जल्दी होगा काम शुरू

  • सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन और इंदौर में
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की दूरी को कम
  • सिंहस्थ मेले के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम

Ujjain Simhastha  :  मध्य प्रदेश में यातायात क्रांति का विस्तार होने वाला है। राज्य सरकार ने करीब 2300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं की मंजूरी पर मोहर लगा दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल बेहतर कनेक्टिविटी देना होगा बल्कि ट्रैफिक के दबाव को भी कम करना भी होगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सभी विभागीय कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएंगे। सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 2300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन और इंदौर में 2312 करोड़ रुपए की सड़क उन्नयन परियोजना और 5955 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की दूरी को कम किया जा रहा है।इसके साथ ही अब समय को भी बचाया जा सकता है।जबकि यात्रियों को आरामदायक और सुगम सफर का अनुभव दिया जाएगा  इन प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर जारी किया जा चूका है अब जल्दी ही इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।

इंदौर-उज्जैन  के बीच ग्रीन फील्ड रोड

इंदौर और उज्जैन के बीच 48 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड रोड बनाई जाने की मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर 1370.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे।इस सड़क से महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा को सरल बनाया जा रहा है।

सिंहस्थ मेले के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम

उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र के लिए 19.185 किमी लंबे बायपास का निर्माण किया जाएगा।, जिसकी लागत 701.86 करोड़ रुपये होगी।यह बायपास सिंहस्थ मेले के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम करने का कार्य करेगा।वहीं, इंगोरिया से देपालपुर तक 32.60 किमी लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण 239.38 करोड़ रुपये में किया जाएगा।

भोपाल-देवास सड़क बनेगी सिक्स लेन

राजधानी भोपाल से देवास तक 141 किमी लंबी सड़क को चौड़ा कर सिक्स लेन बनाई जा रही है। देवास से इंदौर तक सड़क पहले ही सिक्स लेन है। इस प्रोजेक्ट से यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत होगी।और आने जाने के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा।

महाकाल लोक का दबाव कम करने की होगी तैयारी

महाकाल लोक के बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अब इसमें अलग तैयारी की जा रही है। इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से उज्जैन के हरि फाटक चौराहे तक सिक्स लेन सड़क बनेगी। इस प्रोजेक्ट में सर्विस रोड, दो बड़े पुल और एक फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें:-एमपी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी, एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान , जानिए आपके शहर का मौसम

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *