Mahakumbh Special Trains: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए रेलवे ने किया विशेष ट्रेनें को चलाने का फैसला

Mahakumbh Special Trains: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने के लिए यात्रियों की मांग तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर विश्वामित्री बलिया के मध्य 09139/09140 विश्वामित्र बलिया विश्वामित्र महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेर को लगाएगी ।

09139 विश्वामित्र बलिया महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को सुबह 8:35 पर विश्वामित्र से चलकर के दांतो दाहोद रतलाम नागदा उज्जैन व शुजालपुर होती हुई अगले दिन 20:30 पर बलिया पहुंच जाएगी।

यह भी पढिए:- 8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,आठवें वेतनमान की घोषणा,जानिए कब से लागू होगा

बलिया विश्वामित्र महाकुंभ स्पेशल ट्रेन स्पेशल 23 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया से चलकर की सुजालपुर उज्जैन नागदा रतलाम दाहोद होती हुई सोमवार सुबह 10:05 पर विश्वामित्री पहुंच जाएगी।

जाने कहां होगा ट्रेनों का ठहराव

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं में वडोदरा गोधरा दाहोद रतलाम नागदा उज्जैन सुजालपुर संत हिरदाराम नगर विदिशा गंज बासौदा बिना ललितपुर व वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी औराई गोविंदपुरी फतेहपुर तथा प्रयागराज और मिर्जापुर चुनर वाराणसी जौनपुर बिहार तथा गाजीपुर सिटी स्टेशन पर इसका ठहराव भी होगा।

यह ट्रेन फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी तथा स्लीपर और सामान्य श्रेणी कोच के साथ में चलेगी जिसके लिए टिकटों की बुकिंग 6 फरवरी से रेलवे ने सभी आरक्षण केदो व आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी ।

वडोदरा दाहोद वडोदरा मेमू 28 फरवरी तक रद्द

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के संचालन के मध्य नजर अतिरिक्त तरह की आवश्यकता को देखते हुए वडोदरा से दाहोद के मध्य संचालित की जा रही।

मेमू ट्रेन को 28 फरवरी तक के रद्द किया जा रहा है 6923 369 234 वड़ोदरा दाहोद वडोदरा मेमू 6 फरवरी से 28 फरवरी तक के अंदर है।

यह भी पढिए:- MP Employees News : एरियर और वेतन को लेकर,मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर,जानिए

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *