Maihar Elephant Death Case: तार की चपेट में आने से हाथी की मौत से बिजली विभाग के जेई निलंबित
11000 केवी लाइन का मेंटेनेंस समय पर न होने के कारण हाथी करंट की चपेट में आ गया

Maihar Elephant Death Case: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मैहर जिले के मुकुंदपुर रेंज के तहत आने वाले मझटोलवा गांव में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई जी हां बताया जा रहा है कि इस मामले में बिजली विभाग की जेई को निलंबित कर दिया गया
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां 11000 केवी लाइन का मेंटेनेंस समय पर होने नहीं होने की वजह से हाथी करंट की चपेट में आया था।
जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई इस मामले में बिजली विभाग जेई को निलंबित करने के साथ में विभाग किया जांच किया आदेश भी जारी करती है।
तार की चपेट में आने से मौत
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मर्यादा पर विद्युत वितरण केंद्र से जुड़े मझटोलवा गांव में 11000 कवि तार के नीचे होने की सूचना ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को दे दी थी।
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इसको बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे थे जिसकी वजह से हाथी को जाना गाना पड़ा है हाथी की मौत के बाद में उसकी सूंड पर करंट के सुलझने के निशान भी थे ।
भटक के आया था हाथियों का झुंड
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि विदेश शुक्रवार को मुकुंदपुर रेंज के साथ आने वाले मैच टोलगा गांव में शहडोल से भटक कर किया जातियों का झुंड पहुंचा था।
जिसमें एक हाथी ने अपने सूंड उठाई और उसके बाद में करंट की चपेट में आ गया उसको और उसकी मौत हो गई बाकी सभी हाथी वापस लौट करके शहडोल की तरह वापस लौट गए इस मामले में वन विभाग की तरफ से कोई भी प्रकरण को कायम नहीं किया।
बीते दिन 10 हाथीयो की हुई मौत
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं किया शहडोल में 10 साथियों की मौत हुई थी वन विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर को विभाग की टीम को 10 कर हातिम वृद्धावस्था में मिले थे लेकिन अच्छे हाथी गंभीर रूप से बीमार थे।
बीमार हाथियों का इलाज चल रहा था लेकिन अगले दिन मल्टीप्ल ऑर्गन फ्लोर और के वजह से हाथियों की मौत हो गई थी उसके बाद में 31 अक्टूबर को बाकी के दो हाथियों ने दम भी तोड़ दिया था।
यह भी पढिए:-एमपी किसान फार्मर आईडी कर ले तैयार वरना नहीं मिलेगा ये योजना का फायदा