लग्जरी फीचर्स के साथ मारुति की कार,सड़कों पर मचाएगी धूम, 5-स्टार रेटिंग पाने वाली बनी पहली कार ,जानिए कीमत और फिचर्स

- इसमें 1.2 लीटर Z12E पावर ट्रेन से लेंस
- 24.5 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज
- ऐड ऑन इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
New Maruti Swift 2025 : मारुति के पोर्टफोलियो में स्विफ्ट पहली ऐसी हैचबैक गाड़ी है। जो 6 ईयर बैक के साथ लॉन्च की जा रही है। अभी तक न्यू स्विफ्ट का भारत एनसीएपी टेस्ट नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इस प्लेटफार्म पर तैयार डिजायर को ग्लोबल एनसीएपी में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख से अधिक हो सकती है।यह कंपनी के लिए फाइव स्टार रेटिंग पानी वाली पहली कर भी थी। अब दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है।बीते दिनों शिफ्टिंग के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी।
यह भी पढ़ें:-कर्मचारियों की लगी लॉटरी, 8वा वेतन लागू होते ही , मिलेगी पैसों की गड्डियां
जिसमें बताया गया था कि स्विफ्ट हाइब्रिड के पिछले टेस्ट मूल में हाइब्रिड बैच था। इस यूनिट में वह भी नहीं है ।एडवाइस के इस वीडियो में शेयर किया गया है कि स्विफ्ट हाइब्रिड के मुख्य इंट्रो में थोड़ा इस पोटिया फ्रंट और रियर बंपर भी शामिल किया गया।
गाड़ी की डिजाइन
इसमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।जिससे यह गाड़ी और भी अच्छा माइलेज देगी।जिसमें विजुअल वर्क को कम करने के लिए अधिक ब्लैक एलिमेंट है।फ्रंट में लोअर बंपर पर सिल्वर फिनिश दी गई है।फ्रंट ग्रील पर एक रडार मॉड्यूल रखा गया ।जो इसका में अट्रैक्शन दे रहा है।यह युवाओं को अपनी और आकर्षित करेगी।

सेफ्टी फीचर्स में शामिल
सेफ्टी के लिहाज से भी काफी बेहतर नजर आ रही है। इस फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा सकती है। इस गाड़ी में ग्लोबल शूटिंग जैसा ही एलॉय व्हील दिया जा रहा है रियल में डिस्क ब्रेक भी है ।जो केवल जापानी इस्पात मॉडल में मिलता है।

ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेप्टिक हाइब्रिड में रियल डिस्क ब्रेक नहीं दिया जाता है।भारत स्पेस मॉडल की तुलना में JDM स्पेस स्विफ्ट में ऐड स्वीट है। जो सेफ्टी को बढ़ाता है। इस गाड़ी में जेडीएम स्विफ्ट में ऐड ऑन इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड सी ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
इंजन और माइलेज
जेडीएम स्विफ्ट हाइब्रिड के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर Z12E पावर ट्रेन से लेंस है।जिसमें CVT गियरबॉक्स माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा रही है ।यह हाइब्रिड तकनीक इंटीग्रेटेड स्टार जनरेटर मोटर की सहायता से फ्यूल की खपत को कम कर सकती है। जो एक डेडीकेटेड बैटरी से बिजली खींचती है।

स्विफ्ट हाइब्रिड की माइलेज की बात करें तो 24.5 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज का कंपनी दावा करती है। जेडीएम सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट शहरी में 20.8 किलोमीटर लीटर माइलेज, सबआउर्न में 24.8 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज और एक्सप्रेस में 26.3 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है। भारत में हाईवे टेक्नोलॉजी के बिना भी मारुति सुजुकी एमटी के साथ 25.75 किलोमीटर लीटर का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें:-SDM के रीडर का गजब करनामा,फर्जी डिजिटल सिग्नेचरकर दर दिया यह कांड और कर लिया आदेश जारी