मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon ) आने के बाद कहाँ हुई कितनी जानिये
इस मौसम प्रणाली के कारण मध्य प्रदेश (mausam ka hal ) के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला बना हुआ है
Aaj Ka Mausam :मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह जानकारी सामने आ रही है कि मानसून की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं जिससे कि भोपाल ,नर्मदापुरम ,जबलपुर ,शहडोल,इंदौर और ,उज्जैन संभाग के जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की भी आशंका है
और उसके अलावा इंदौर,उज्जैन में कहीं-कहीं पर बहुत तेज बारिश हो सकती है वही सागर के कुछ हिस्सों में भी अब मानसून पहुंच चुका है मानसून (Monsoon) के लगातार सक्रियता बने रहने के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में रुक-रुक कर वर्षा होने का सिलसिला जारी हो चुका है
और वहीं रविवार को इंदौर,जबलपुर,शहडोल संभाग के सभी जिलों में मानसून पहुंच चुका है और उसके साथ ही भोपाल और सागर के कुछ क्षेत्रों में भी मानसून पहुंच गया है
इन इलाकों में हुई बारिश (mausam ka hal)
वहीं पिछले 24 घंटे के तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश भी देखी गई है और उसके साथ ही जबलपुर में 53 ,हरदा में 52.1,बुरहानपुर में 47.2,सिवनी में 49.2,खरगोन में 45,डिंडोरी में 45,छिंदवाड़ा में 44.2,बड़वानी में 42 MM बारिश देखने को मिली है
इसी प्रकार अलीराजपुर में 42, देवास में 40,शहडोल में 41,राजगढ़ में 36,बालाघाट में 37.4,भोपाल में 32 झाबुआ में 33,मंडला में 33,नर्मदा पुरम में 30.5,धार में 29,दतिया में 28,उज्जैन में 28.,रायसेन में 28 गुना में 26,विदिशा में 22,
भिंड में 21, शिवपुरी में 21,सीहोर में 20,देवास में 19,सिंगरौली में 17,जबलपुर में 17,इंदौर में 12,सतना में 12,नरसिंहपुर में 13,रीवा में 11,अनूपपुर में 8.,पन्ना में 8,सागर जिले में भी 8 MM मीटर बारिश हो चुकी है
यह भी पढ़ लो …मुख्यमंत्री ने सिवनी कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया
वही मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है वही मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों के अनुसार भोपाल,नर्मदापुरम ,जबलपुर ,शहडोल ,इंदौर,उज्जैन संभाग के जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है और इस कारण इंदौर उज्जैन में भी कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है
यह मौसम प्रणाली सक्रिय (MP Weather News )
Aaj Ka Mausam:मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि मानसून ने इंदौर जबलपुर,शहडोल संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ भोपाल और सागर के कुछ क्षेत्रों में भी मानसून प्रवेश कर चुका है
इसके साथ ही हरियाणा,दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बना हुआ है और राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है
यह भी पढ़ लो ……लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट Download कैसे करें जानिये पूरी प्रक्रिया
इस चक्रवात के कारण एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है और जिसके कारण चक्रवात से दूसरी द्रोणी का छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है जो कि मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है
मौसम विभाग (IMD) ने यह बताया है कि अलग-अलग क्षेत्रों पर बने इस मौसम प्रणाली के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला बना हुआ है वही इंदौर,उज्जैन में रविवार सोमवार को रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने का सिलसिला बना रहा हें
यह भी पढ़ लो …मध्य प्रदेश इन 27 जिलों में भारी पड़ेगी बारिश जानिये मौसम का हाल