Mausam Vibhag Update : आने वाले 3 दिनों मे कैसा रहेगा MP का मानसून इन जिलों मे हुआ अलर्ट
जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पंडूना जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी Mausam Vibhag Update जारी की है।
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में Mausam को एक बार फिर छिपकर खेलते हुए देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बरिस होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पंधुर्ना जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।
कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने बाले 2 दिनों मे मध्यप्रदेश राज्य के कुछ जिलों में मौसम खराब रह सकता है।
21 अक्टूबर का मौसम
Mausam Vibhag ने 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बरवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बरवानी, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पंधुर्ना, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
22 अक्टूबर का मौसम
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 22 अक्टूबर को भी मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पंधुर्ना जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है। मध्य अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण भी है।
23 अक्टूबर का मौसम
इसके प्रभाव में 21 अक्टूबर के आसपास पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर के आसपास एक दबाव में मजबूत होने की संभावना है।