Mhow Bandra Special Train: महू-बांद्रा विंटर स्पेशल ट्रेन लगाएगी दोनों ओर से सात-सात फेरे बुकिंग हुई शुरू
ट्रेनों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी

Mhow Bandra Special Train:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि शीतकालीन अवकाश के दौरान यहां ट्रेनों में यात्री दबाव ज्यादा रहता है जी हां बताया जा रहा है कि इसके वजह से लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है।
रतलाम मंडल द्वारा इंदौर मुंबई के बीच में चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग काम करने के लिए 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन को भी चलाया जाएगा महू बांद्रा के बीच में चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर से 2 जनवरी तक के दोनों तरफ से साथ-साथ फेरे लगाएगी।
और यहां महू से हर बुधवार तथा शनिवार को संचालित रहेगी ट्रेनों की बुकिंग सोमवार से शुरू हो जाएगी।
यह भी पढिए:-Bhopal Excise Department: राजधानी भोपाल में अवैध करोड़ों की देसी-विदेशी शराब पर चला रोड रोलर
महू से बुधवार और शनिवार को चलेगी ट्रेन
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि महू बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुधवार और शनिवार को रात 9:00 बजे मऊ से रवाना हो जाएगी और यहां 9:30 बजे इंदौर पहुंच जाएगी यहां से देवास उज्जैन नागदा रतलाम होते हुए अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।
बांद्रा से गुरुवार और रविवार को चलेगी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां बांद्रा टर्मिनस स्पेशल महू ट्रेन हर गुरुवार और रविवार दोपहर 3:45 से रवाना होगी जो की अगली सुबह 6:50 इंदौर और 7:30 बजे मुंह पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन 12 दिसंबर से 2 जनवरी तक की संचालित रहेगी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर देवास उज्जैन नागदा रतलाम वडोदरा भरूच उधना वापी और बोरीवली में रुकेगी ट्रेन में एक 2 टीयर एक 3 टीयर स्पेशल क्लास और जनरल सेकंड क्लास कुछ भी रहेगी।
फतेहाबाद स्टेशन पर तीन लिफ्ट शुरू
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट रविवार को शुरू हो गई है लिफ्ट का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी तथा अनिल रुचियां ने किया।
जिसमें दो करोड रुपए की लागत से बनी है लिफ्ट में 20 यात्री को ढूंढने की क्षमता भी है लिपटा शुरू होने से वरिष्ठ वह बीमारी यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने की सुविधा मिलेगी वहीं आम यात्रियों को भी भारी सामान लेकर के आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी।
यह भी पढिए:-December Ration Card List: राशन कार्ड की नई लिस्ट में एस चेक करें अपना नाम इनका बनेगा राशन कार्ड