मोहन कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले…… एक दर्जन प्रस्ताव को मिली मंजूरी
किसानों के सीमांकन नामांकन (Mohan Cabinet Decision 2024)अवधि बढ़ाने छात्रावास और जेल में सुधार सहित एक दर्जन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
Mohan Cabinet Decision 2024: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट बैठक में बहुत से अहम फैसले को भी ले लिया गया है। जिसमें 10 अगस्त को लाडली बहनों को 1250 रुपए के साथ में राखी का उपहार 250 रुपए और ऐसे बहुत से फैसला ले लिए गए हैं इस महीने लाडली बहनों को ₹1500 मिलेंगे आदिवासी छात्रावास की सुविधा होगी मीटिंग में आदिवासी छात्रावास की सुविधाओं को अपग्रेट करने के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मांग करके रकम देने का निर्णय भी ले लिया गया है।
यह भी पढिए……..MP Transfar 2024 :7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर अब इस तारीख से होगे बंपर तबादले
आपको बता देते हैं कि मोहन केबिनेट डिसीजन 2024 में क्या-क्या हुआ है जी हां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक को संपन्न (Mohan Cabinet Decision 2024)किया गया और यह बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पर चर्चा के बाद में मंजूरी भी मिल गई है।
जी हां बैठक में लाडली बहनों के अकाउंट में 10 तारीख को ₹1500 डालने और किसानों के सीमांकन नामांकन अवधि बढ़ाने छात्रावास और जेल में सुधार सहित एक दर्जन प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है।और नहीं रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाने का फैसला कर लिया गया है
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
मोहन कैबिनेट के ये फैसला आपको इसकी जानकारी के (Mohan Cabinet Decision 2024)लिए बता देते हैं कि मोहन कैबिनेट बैठक में कौन-कौन से प्रस्ताव को मंजूरी मिली है जिसकी डिटेल्स आपके यहां नीचे दी जा रही है-
- कैबिनेट बैठक में लाडली बहन योजना की अगली किस्त और अतिरिक्त रकम पर चर्चा हुई जिसमें योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में इस महीने की 10 तारीख को रकम भेजी जाएगी वही लाखों बहनों के अकाउंट में 1250 के साथ में राखी का उपहार 250 रुपए भी (Mohan Cabinet Decision 2024)डालेंगे इस तरह बहनों के अकाउंट में ₹1500 डाले जाएंगे प्रदेश की लाड़लियों को इस 19 करोड़ की रकम पर क्लिक के माध्यम से दी जाएगी।
यह भी पढ़िए……MP अतिथि शिक्षक भर्ती समय सारणी में बड़ा बदलाव, GFMS पोर्टल हुआ अपडेट,देखे DPI की नई गाइडलाइन
- किसानों के सीमांकन और नामांकन की अवधि एक महीना बढ़ा दी गई है अभी 75 दिन लगते थे लेकिन अब साइबर तहसील शुरू होने के वजह से 25 दिन में सीमांकन की प्रक्रिया भी हो जाती हैं।
- आपातकाल के खिलाफ लड़ाई करने वाले लोकतंत्र(Mohan Cabinet Decision 2024) सेनानियों को मानदेय के साथ अंतिम संस्कार के लिए ₹10,000 दिए जाएंगे उनकी अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी।
- कार्य आवंटन की सुविधा के लिए नई व्यवस्था बनाई जा रही है, जिसमें तकनीकी दक्षता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और तकनीकी का अधिकतम उपयोग कर पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने की कोशिश करेंगे।
- ई कैबिनेट और ई गवर्नमेंट की अवधारणा को मूर्ति रूप देने का निर्णय भी ले लिया गया है यह एक प्रकार से पेपर लेस व्यवस्था होगी।
- वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था को सूत्र बनाने के लिए प्रोजेक्ट(Mohan Cabinet Decision 2024) यूनिट गठित करना और वित्तीय विभाग में 47 नए पदों का सृजन करने की प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढिए………………..Crop evaluation:अब पटवारी नही वालटियर्स करेगे फसलो का मुल्यांकन हर पंचायत में होगी नियुक्ति
- रीवा पॉलिटेक्निक में सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी।
- जेल में बंद कैदियों के कौशल उन्नयन और धार्मिक आध्यात्मिक विकास के लिए जिसमें 400 बजट आवंटित किया जाएगा।
- आदिवासी छात्रावास की सुविधा को अपग्रेड करने (Mohan Cabinet Decision 2024)के लिए एक विशेष अधिकारियों की टीम बनाई जिसके लिए बजट में रिपोर्ट मांग करके रकम का रकम देने का निर्णय लिया गया।
- 9 अगस्त से 13 अगस्त तक के प्रदेश की पंचायत में तिरंगा यात्रा निकलेगी जिसमें हर घर झंडा लगाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़िए………………..7th Pay Commission 2024:इस मानसून पैसों की बारिश, केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते मे इतना इजाफा
- जन्माष्टमी और रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम (Mohan Cabinet Decision 2024)से मनाया जाएगा।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel