आने वाली 24 घंटे के अंदर देश के इन राज्यों में होगी जमकर बारिस मौसम विभाग का अलर्ट
वही झारखंड ,बिहार (Monsoon in india ),पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर ,रॉयल सीमा ,तमिलनाडु और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।
Monsoon:अभी हाल ही में देश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही है और कहीं पर ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां पर अभी तक बारिश नहीं हो रही है और लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं और इन्हीं सभी के बीच में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए तेज बारिश के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश
केंद्रीय मौसम (mausam) विभाग (IMD) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटे के अंदर कोकण और गोवा उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश उत्तरी तेलंगना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में माध्यम से तेज बारिश की संभावना है वहीं दक्षिण उड़ीसा, विदर्भ, मराठ वाडा ,दक्षिण मध्य प्रदेश ,गुजरात ,तटीय कर्नाटक ,अटरिया ,केरल और अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम (mausam) विभाग स्काई मेट वेदर के अनुसार मध्य और उससे लगे हुए अटरिया बंगाल खाड़ी पर बना गहरा कम दवा वाला क्षेत्र उत्तरी पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ गया है और अब ओडिशा और उससे लगे हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है और इससे जुड़ा चक्रवती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल स्तर तक फैला हुआ है।
यह भी पढिए…….सोने-चांदी के भाव मे भारी गिरावट चल रही, फिर मत कहना बताया नहीं देखे आज का रेट
ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है जिससे आने वाले 24 घंटे के अंदर इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ाने और इस क्षेत्र पर एक डिप्रेशन में केंद्रीय होने की संभावना है उसके बाद उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखने और आने वाले 24 घंटे के अंदर उड़ीसा को पार करने की संभावना है।
वही मानसून की द्रोणिका समुद्र तल पर जैसलमेर ,कोटा ,गुण ,सागर ,मंडल, पेंड्रा रोड ,सबलपुर ,गोपालपुर से होकर गुजर रही है और फिर दक्षिण पूर्व की ओर मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्रीय केंद्र की ओर बढ़ रहा है और औसत स्तर से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।
पश्चिमी बिक्षोप क्षोभ मंडलीय पश्चिमी (Monsoon in india ) हवाओं में एक दर्द के रूप में बना हुआ है और जिसकी दूरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है और अक्षांश 32 डिग्री उत्तर के उत्तर में लगभग 75 डिग्री देशांतर पर स्थित है।
यह भी पढिए………प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को होगा फायदा ही फायदा,जाने शिवराज का एलान
एक दर्द दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है और एक चक्रवर्ती परिसंचरण पूर्व उत्तर असम और उसके आसपास क्षेत्र पर बनी हुई है जिससे समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर उत्तर पूर्व अरब सागर से लगे हुए कच्छ पर चक्रवती परिसंचरण बना हुआ है और समुद्र तल से 3.5 और 5.8 किलोमीटर ऊपर लगभग 20 डिग्री उत्तर में कतरनी क्षेत्र बना हुआ है ।
अगले 24 घंटे का मौसम
आने वाले 24 घंटे के (Monsoon in india ) अंदर कोकड़ और गोवा ,अटरिया तटीय ,आंध्र प्रदेश ,उत्तरी तेलंगना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण उड़ीसा, विदर्भ ,मराठवाड़ा ,दक्षिण मध्य प्रदेश ,गुजरात तटीय ,कर्नाटक, अटरिया ,केरल और अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है ।
यह भी पढ़िए……..एमपी मे राजधानी सहित 13 जिलों में आफत की बरसात
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत ,आंतरिक कर्नाटक ,लक्षद्वीप ,उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश की तलहटी ,बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । वही झारखंड ,बिहार ,पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर ,रॉयल सीमा ,तमिलनाडु और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।