एमपी में देर रात बदले 26 IAS देखे पूरी अंतर्कथा जाने तबादले के पीछे क्या हैं समीकरण
विजय मंदिर विवाद से (MP 26 IAS Transfer) विदिशा कलेक्टर शहडोल से आ रही थी की शिकायती देर रात हुए तबादाले 26 IAS तबादले
MP IAS Transfer :आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि विजय मंदिर विवाद से नगर पालिका गए विदिशा कलेक्टर शहडोल से आ रही थी की शिकायती देर रात हुए तबादाले 26 IAS जाने पूरी अंतर कथा आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (MP 26 IAS Transfer) ने देर रात सूबे की प्रशासनिक सर्जरी भी कर दी गई है।
यह भी पढिए………….अब लाडले भाईयों के लिए भी योजना लेकर आ रहे हें CM मोहन यादव जानिए
जी हां रात 2:00 बजे इस और आईपीएस के तबादले कर दिए गए जिसमें से 26 IAS को इधर से उधर किया और दो संभागीय आयुक्त सहित आठ जिलों के कलेक्टर भी बदले गए(MP 26 IAS Transfer) लंबे समय से इस सूची की चर्चा चल रही थी। जो की ठीक 15 अगस्त से पहले जारी कर दी गई।
अधिकतर कलेक्टरों को शिकायत के चलते हटाया गया जानिए इन तबादले के पीछे क्या समीकरण रहे हैं
7 जिलों के बदले कलेक्टर
यह एमपी मे देर रात 7 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. यह जिसमे विदिशा, शहडोल, मंडला, राजगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और नीमच जिले भी इसमे शामिल हैं। यह सभी (MP 26 IAS Transfer) जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति हुई है. 7 जिलों के कलेक्टर समेत 26 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। विदिशा में मंदिर-मस्जिद विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर बुददेश कुमार के मंत्रालय भेजा गया है।
26 IAS के तबादले की सूची
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस सचिन सिंह को लूप लाइन में भेजा गया उन्हें राजस्व मंडल में प्रशासनिक प्रशासकीय सदस्य बनाया गया श्रम विभाग में (MP 26 IAS Transfer) उनके काम से ना तो मंत्री प्रहलाद पटेल संतुष्ट थे ना ही मोहन यादव।
यह भी पढिए…………..एमपी सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका…..आंगनबाड़ी से जुड़े इस फैसले लगाई रोक
- चंबल संभाग के आयुक्त को संजीव झा को भारी शिकायतों के चलते हटाए उन्हें भी लूप लाइन में भेज करके राजस्व मंडल के पद पदस्त किया गया। मोहन सरकार बनने (MP 26 IAS Transfer) के बाद में आयुक्त बनाकर भेजा गया था लेकिन 6 महीने में ही हटा दिया।
- उमाकांत उमराव कि मंत्रालय में फिर से वापसी हो हो गई लगभग 7 महीने पहले मोहन सरकार बनते ही उनको पंचायत विभाग से हटकर के लूप लाइन भेज दिया था।
- पवन शर्मा के केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने के बाद में संजीव सिंह को भोपाल संभागीय आयुक्त बनाया उनको भी में लाया गया।
- मदन विभीषण नागर गोजे अक्षरों की राजनीति का (MP 26 IAS Transfer) शिकार हो गए वह तकनीकी शिक्षा में नवाचार पर तेजी से कम कर रहे थे परंतु मंत्रालय के आल्हा अफसर ने पटरी ना बैठने के वजह से उनको भी लूप लाइन भेज दिया।
- अजय गुप्ता भी लंबे समय बाद स्ट्रीम लाइन में आए हैं यह शिवराज सरकार में सीहोर कलेक्टर से हटाए जाने के बाद में विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ थे अजय गुप्ता को राजुरा के नजदीक होने का भी फायदा मिला है।
- तन्वी सुंदरियल को में स्ट्रीम में ग्रामीण सड़क के सीईओ (MP 26 IAS Transfer) के पद से हटकर के वित्त विभाग में बजट संचालक बनाया गया तन्वी लंबे समय से ग्रामीण विकास में पदस्थ थी।
- तरूण राठी को 6 महीने के बाद में फिर से स्ट्रीम में लाया मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही एक बस दुर्घटना के मामले में तरुण को गुना कलेक्टर से हटकर के वाले में की जैसे लूप लाइन संस्था में पदस्थ किया था।
यह भी पढ़िए……..MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 21आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखें सूची
- सागर कलेक्ट्रर से हटाए गए दीपक आर्य को सीईओ ग्रामीण सड़क की जवाबदारी दे दी गई।
- शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर को 6 महीने से हटा दिया पर उनके खिलाफ खनन कारोबारी से साथ गाठ करने की शिकायत के मुख्यमंत्री तक के पहुंची गई थी उनकी जगह पर(MP 26 IAS Transfer) केदार सिंह को शहडोल का कलेक्टर भी बनाया गया।
- सुमेश मिश्रा को एक बार फिर कलेक्टर बनाया शिवराज सरकार ने उन्हें हटाया था
- गिरीश मिश्रा पर मोहन यादव ने फिर भरोसा किया इसके बाद बालाघाट में अब उन्हें राजगढ़ जिले का कलेक्टर भी बनाया गया।
- शिवराज सरकार में चर्चित कलेक्टर रहे विकास मिश्रा (MP 26 IAS Transfer) को डिंडोरी कलेक्टर के पद से हटकर के लूप लाइन योजना आर्थिक में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया है।
- विदिशा कलेक्टर बुदहेश कुमार वेद को विजय सूर्य मंदिर विवाद के कारण हटाया था ASI की रिपोर्ट के अनुसार बुदहेश ने विजय मंदिर को बिना मंडल मस्जिद किए जाने पर क्षेत्र में आक्रोश व्यवस्था है, मोहन सरकार ने बुदहेश ] को हटाकर अपने करीबी इस रोशन कुमार को विदिशा कलेक्टर बनाया।
- ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर (MP 26 IAS Transfer) बनने के बाद में 2018 बीच के इस अमन वैष्णव को निगम आयुक्त बनाये।
यह भी पढ़िए ……………….PMFBY :प्रधानमंत्री फसल बीमा की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी किसान जल्दी करे
- इसके अलावा सीएम ऑफिस के डिप्टी सेक्रेटरी अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क संचालक की जवाबदारी दी अंशुल के पास पहले मैप आईटी में एचडी की जवाबदारी थी अब वह (MP 26 IAS Transfer) केवल जनसंपर्क का कार्यकाल देखेंगे।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel