Mp Aqi Level Today : मध्यप्रदेश के इन शहरों में दम घुटने वाली हवा AQI लेवल 300 पार,जाने क्या होगा

मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर रतलाम और उज्जैन का नाम दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है।

Mp Aqi Level Today : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन शहरों में प्रदूषण के मामले में दिल्ली जैसे हालात बन रहे हैं बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर रतलाम और उज्जैन का नाम दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है।

जानकारी के अनुसार सबसे प्रदूषित शहरों में उज्जैन 98 स्थान पर है । भोपाल 131 वे स्थान पर है बढ़ते प्रदेश में प्रदूषण को देखते हुए डॉक्टर ने सलाह दी है कि दमा के मरीजों को सुबह की सैर और शाम की सैर नहीं करनी चाहिए प्रदूषण का लेवल ज्यादा बढ़ रहा है यह प्रदूषण मरीजों के लिए हानिकारक साबित होगा।

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रदूषण

मध्य प्रदेश में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है चल रही है प्रदूषण की हवा, मध्य प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 13 नवंबर के सुबह 11:00 के आंकड़े कई शहरों की हवा के कारण चिंता में डालने वाले हैं मध्य प्रदेश में कई शहरों की हवा की क्वालिटी औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप से भी खराब है। प्रदूषण को लेकर मध्य प्रदेश के शहरों की स्थिति काफी खराब है।

इन शहरों में दम घुटने वाली हवा   

  • भोपाल – प्रदेश की राजधानी भोपाल पॉल्युशन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है यह सबसे जायदा प्रदूषण पाया जाता है ।भोपाल के पर्यावरण परिसर, टीटी नगर, कलेक्ट्रेट एरिया में पॉल्युशन का स्तर लाल निशान पर बना हुआ है यहां AQI 318 से 381 रिकॉर्ड किया गया। भोपाल के शहरों के रिकार्ड काफी पूअर है ।
  • उज्जैन – हवा में प्रदूषण का स्तर लाल निशान पर चल रहा है । यहां सुबह 11 बजे हवा में प्रदूषण का स्तर 392 का रिकॉर्ड किया गया है।
  • सिंगरौली – एयर पॉल्युशन के मामले में सिंगरौली की स्थित बहुत ही ज्यादा खराब है।यहां पॉल्युशन का स्तर 326 रिकॉर्ड पार किया गया है।
  • सागर – सागर के दीन दयाल नगर में पॉल्युशन का स्तर रेड अलर्ट पर है. यहा एयर क्वालिटी इंडेक्ट 349 यानी वैरी पुअर रिकॉर्ड किया गया।
  • मंडीदीप – भोपाल से सटे और रायसेन जिले में आने वाले इंडस्ट्रियल क्षेत्र मंडीदीप में एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 यानी खराब रिकॉर्ड किया गया.
  • जबलपुर – जबलपुर के मर्हतल में AQI 312 रिकॉर्ड किया गया, जो वैरी पुअर कैटेगरी है।
  • इंदौर – इंदौर के रिहायशी इलाकों और एयरपोर्ट एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स लाल निशान पर है. वीआईपी इलाके में AQI 303 और एयरपोर्ट एरिया में 381 AQI रिकॉर्ड किया गया।
  • ग्वालियर – ग्वालियर के डीडी नगर और महाराज बाडा में भी पॉल्युशन का स्तर लाल निशान पर नोट किया गया है। यहां AQI 306 रिकॉर्ड किया गया।

इस तरह बढ़ता है एयर पॉल्युशन

हम आपको बता दे की  डॉ. सुभाष पांडे कहते हैं कि, ”प्रदूषण का असर तापमान घटने के बाद दिखाई देता है.  जैसे तापमान शून्य होगा, वैसे-वैसे प्रदूषण बढ़ता जाता है। दीपावली के त्यौहार के बाद सर्दियों और बढ़ाने के कारण वातावरण में धुआं गैस है ।

17 नए सहायक संचालकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदस्थापना आदेश जारी

आदि हानिकारक पदार्थ के कारण प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है। बढ़ाने वाले हानिकारक पदार्थ से एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर और भी अधिक बढ़ जाता है। सर्दियों में हवा का घनत्व अधिक बढ़ता है और तापमान कम होने से यह नीचे रह जाते हैं ।प्रदेश के शहरी इलाकों में अनार अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है ।और पर्यावरण की अनदेखी की जा रही है। यह उसका ही नतीजा है। कि प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ रहा है ।

Mp Aqi Level Today
Mp Aqi Level Today

सुबह का घूमना बना खतरा

हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए सुबह की सेहत के लिए सुबह घूमने अच्छा नहीं है लोगों को सतर्क रहना चाहिए। पहले की हवा में और अब की हवा में बहुत अंतर आ गया है। पहले हवा शुद्ध मानी जाती थी। लेकिन अब सुबह की हवा में प्रदूषण रहता है ।जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है। धूप निकलने पर हवा के कारण ऊपर चले जाते हैं ।धूप स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

एयर क्वालिटी सुधारने के लिए दिए गए निर्देश 

बैठक में पर्यावरण सुधार को लेकर कई निर्देश दिए गए जिसमें ए व्हीकल का इस्तेमाल बधाई जाने पर वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच किए जाने, लेफ्ट टर्न की संख्या बढ़ाए जाने, भावन के मालवीय आदि का निष्पादन किया, जाने पराली ना जलाए जाने ,शहरों में लकड़ी के तंदूरों को क्लीन फ्यूल में बदले जाने आदि सुझाव दिए गए पर्यावरण सुरक्षा के लिए भारत के स्वछतम शहरों  की सक्सेस स्टोरी अध्ययन कर उनका अनुसरण किया जाने के निर्देश भी दिए गए इससे प्रदूषण का लेवल थोड़ा काम किया जा सकता है

दिसंबर में कोल्ड वेव और जबरदस्त ठिठुरन की चेतावनी, जानिए आपके जिले का हाल

 

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button