MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर यह क्या बोल गए शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि स्कूल शिक्षा मंत्री को MP Atithi Shikshak से माफी मांगनी चाहिए।
MP Atithi Shikshak:मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और अपनी मांगों पर अड़े अतिथि शिक्षकों को लेकर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह कड़ी निंदा करते हुए दो टूक शब्दों में जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि “मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या “उनके इस बयान को लेकर अब राजनीति भी माने लगी है और वही MP guest teacher भी नाराज नजर आ रहे हैं।
अतिथि शिक्षकों को मंत्री की दो टूक
“मेहमान बनकर आए हो घर पर कब्जा करोगे क्या” मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों के हितों की रक्षा करेंगे लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी जहां से अच्छा काम है। वहां उनकी सेवाएं ली जाएगी विभाग को चलाने में वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता पड़ती है और अभी जो पेंडिंग है सरकार उसे तरफ तेजी से कम कर रही है और सरकार इस संबंध में पूरी चिंता भी कर रही है ।
मंत्री के बयान पर माफी मांगनी चाहिए
शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी हल्ला बोल रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि स्कूल शिक्षा मंत्री को शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए कब्ज क्या होता है। आप व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त शिक्षकों को रखते हैं और वह सेवाएं देते हैं अगर आप सेवाएं लेना चाहते हैं और बाद में अपमानित करना चाहते हैं तो मैं मानता हूं कि शिक्षा मंत्री को अपने इस बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए
पहले भी बोल चुके हैं मंत्री रील और स्टंट का चक्कर
इससे पहले भी शिक्षा मंत्री का एक बयान सामने आया था जहां पर सिवनी जिले के स्कूल में टपकती छत पर पन्नी लगाकर बच्चे पढ़ रहे थे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । जिसको लेकर मंत्री जी से पूछा गया था तो मंत्री जी ने बयान दिया था कि यह सब रील बनाने का मामला है।