मध्य प्रदेश के इन 48 लाख बुजुर्गों को मिलेंगे सालाना 5 लाख आदेश हुआ जारी
इन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा दिया जाएगा
MP Ayushman Bharat Scheme:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह मध्य प्रदेश के 48 लाख बुजुर्गों के लिए एक शानदार खुशखबरी सामने आई है जी हां जिसमें बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में यह योजना का फायदा देने के भी आदेश लागू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा दिया जाएगा तथा बुजुर्गों की सबसे अधिक संख्या की बात की जाए तो यहां इंदौर में है और सबसे कम संख्या में बुजुर्ग निवाड़ी में है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत नए नाम जोड़ने के भी आदेश सरकार को दे दिया गया है और उसके लिए अब राज्य के 1048 हॉस्पिटल को सूचीबद्धवी कर दिया गया है जिसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज होगा।
यह भी पढिए:-राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा मानदेय में तगड़ा इजाफा आदेश हुआ जारी
कलेक्टरों को आदेश जारी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सालाना 5 लाख तक का फ्री इलाज दिया जाएगा।
और उसको लेकर के अब कलेक्टर को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं बताया जा रहा है कि यह जारी किए गए निर्देश के मुताबिक आयुष्मान योजना के लिए पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर ही किया जाएगा।
#आयुष्मान_भारत_प्रधानमंत्री_जन_आरोग्य_योजना (AB PM-JAY) का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।#AyushmanBharat #PMJAY #AyushmanApp#AyushmanBharatYojana pic.twitter.com/hmXZAdyUSJ
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 2, 2024
और इसमें पंजीकरण के लिए आधार कार्ड तथा समग्र फैमिली आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी और इसमें पत्र वरिष्ठ नागरिकों को अब पीएम के ए य के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
यह भी पढिए:-कर्मचारियों ने खुशी से बाटे लड्डू आ गया मजा 18 महीने का एरियर अकाउंट में
जाने कौन से जिले में कितने हैं बुजुर्ग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां लोग स्वास्थ्य क्षेत्र तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई यह सूची के अनुसार बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कौन-कौन से जिलों में कितने बुजुर्ग है।
तो यह इंदौर में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या 3 लाख 90487 है वही सबसे कम बुजुर्गों निवाड़ी में 25969 है।
जी हां नवगठित जिले पांढुर्ना में बुजुर्गों की संख्या 26078 है, वही मैहर में 47715 है। महूगंज में 51865 है यह 70 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्ग है इसके अलावा यदि भोपाल की बात की जाए तो यहां 2,89,999 है।
सतना में 1,12,720 है राजगढ़ में 1,10,161 है। देवास में 1,03,729 है वही खरगोन में 1 लाख 1480 है।
ग्वालियर में 1,91,963 है वही सागर की बात की जाए तो सागर में 1,49,789 है रीवा में 1,47,242 जबलपुर में 1,38,490 उज्जैन 1,58,551 है।।
भिंड में 1,31,934 है छतरपुर में 1,26,620 है। मुरैना में 1,20,825 है तथा रतलाम में 1 लाख 969 है।
यह भई पढिए:-राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा मानदेय में तगड़ा इजाफा आदेश हुआ जारी