एमपी बोर्ड की परीक्षा, टाईम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, 21 मार्च को होगा यह पेपर

  • वर्ष-2025 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव
  • अब  21 मार्च को होगी 19 मार्च होने वाली परीक्षा
  • क्यो किया गया परीक्षा तारीख में बदलाव?

MP Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा रेगुलर और प्राईवेट वर्ष-2025 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पहले ही संचलित कर दिया गया था। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा की तारीख को बदल कर  अब 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।

वहीं अब  हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को आयोजित नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।इनकी तारीखों में संशोधन किया गया है।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट पर आप जाकर देख सकते है।संस्था प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को सारी जानकारी दी जाए।शेष परीक्षा कार्यक्रम उसी तारीख पर रहेंगे। उनमें कोई संशोधन नहीं किया गया है।

अब  21 मार्च को होगी 19 मार्च होने वाली परीक्षा

पूर्व में मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल जारी किया गया था जिसके मुताबिक 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जा रही थी। लेकिन  इसमें संशोधन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- एमपी कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति को लेकर लिए गए नए निर्णय, जानिए क्या होंगे नए नियम

नए आदेश की माने तो 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा अब 21 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इसी तरह 12वीं कक्षा के भी 19 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए आपको यह जाना होगा।

क्यो किया गया परीक्षा तारीख में बदलाव?

इस बार 14 मार्च 2025 को होली का पर्व है। ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा।इसके बाद 19 मार्च को रंगपंचमी है। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रंगपंचमी का त्योहार भी होली की तरह धूम-धाम से मनाया जाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 19 मार्च को  रंगपंचमी के दिन होने बाली 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है ।इसे 21 मार्च, 2025 करने का निर्णय लिया। इसी वजह से परीक्षा की तारीख बदली गई है।

यह भी पढ़ें:-ठंड का असर पूरे राज्य में,25 जनवरी को गिरा पारा, अगले तीन दिन रहेगा सर्दी का असर

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *